विपक्षी नेताओं की फोन हैकिंग मामले में आई Apple की सफाई- ‘गलत हो सकता है अलर्ट’
फोन कंपनी Apple की तरफ से आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने आया है. कंपनी ने कहा कि हम किसी भी तरह के स्टेट स्पांसर्ड अटैक की सूचना नहीं देते हैं. कंपनी ने कहा कि यह संभव है कि एप्पल की कुछ खतरे की सूचनाएं (अलार्म अलर्ट) गलत हो सकते हैं.
मंगलवार को देश के कई बड़े नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज आने के बाद, फोन कंपनी Apple की तरफ से आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने आया है. कंपनी ने कहा कि हम किसी भी तरह के स्टेट स्पांसर्ड अटैक की सूचना नहीं देते हैं. कंपनी ने कहा कि यह संभव है कि एप्पल की कुछ खतरे की सूचनाएं (अलार्म अलर्ट) गलत हो सकते हैं.
आधिकारिक बयान में कंपनी ने आगे कहा कि इस तरह के राज्य-प्रायोजित हमलावरों को अच्छी तरह से वित्तीय सहायता मिलती है. वह ऐसे हमले समय-समय पर करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों के बारे में जानकारी हासिल करना खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है. कंपनी ने कहा कि वह इस अलर्ट के पीछे का कारण बताने में असमर्थ है.
खबर अपडेट हो रही है…