Badmer: स्कूल में पेट्रोल और चाकू लेकर घुसा, टीचरों पर कर दिया हमला; प्रिंसिपल सहित 2 घायल
बालोतरा के सिवाना में एक स्कूल में सिरफिरा युवक पेट्रोल का टिन और चाकू लेकर घुस गया. जब शिक्षकों ने उसे रोकने की कोशिश की तो सिरफिरे ने शिक्षकों पर चाकुओं से हमला कर दिया. स्कूल के प्रधानाध्यापक हरदयाल सैनी के सीने और चेहरे पर चाकू से वार कर दिया. उन्हें गम्भीर चोटें आईं हैं. हमलावर युवक पूनमाराम भील मानसिक विक्षिप्त है
राजस्थान के बाड़मेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक युवक एक स्कूल में पेट्रोल की टिन और चाकू लेकर आ गया. इसी बीच उसको स्कूल में आते देख वहां मौजूद शिक्षकों ने उसके इरादे भाप लिए. शिक्षकों ने सिरफिरे युवक को रोकने की कोशिश की जिसके बाद उसने उनपर ही हमला कर दिया. युवक ने शिक्षकों पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बालोतरा के सिवाना में एक स्कूल में सिरफिरा युवक पेट्रोल का टिन और चाकू लेकर घुस गया. जब शिक्षकों ने उसे रोकने की कोशिश की तो सिरफिरे ने शिक्षकों पर चाकुओं से हमला कर दिया. स्कूल के प्रधानाध्यापक हरदयाल सैनी के सीने और चेहरे पर चाकू से वार कर दिया. उन्हें गम्भीर चोटें आईं हैं. वहीं एक अन्य शिक्षक सुरेश राजपुरोहित भी बीचबचाव करने गए तो सिरफिरे युवक ने उनपर भी हमला कर दिया जिससे वह भी घायल हो गए.
स्कूल में मचा हड़कंप
अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूली छात्रों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण भी दौड़कर स्कूल पहुंचे ओर हमलावर युवक को धर दबोचा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना सिवाना पुलिस को दी और निजी वाहनों से शिक्षकों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जंहा से उन्हें बालोतरा जिला अस्पताल लाया गया. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया है. सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
युवक की जमकर पिटाई
सिवाना के धारणा गांव की चुली बेरा की उच्च प्राथमिक स्कूल में हुए घटनाक्रम के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और उसे पेड़ से बांध दिया. ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर सड़क जाम कर दिया. आरोप है कि सिरफिरे युवक ने गांव में पहले भी कई बार उत्पात मचाया है जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है कि युवक के इरादे खतरनाक थे अगर शिक्षक इस सिरफिरे को नहीं रोकते तो यह स्कूली छात्रों पर पेट्रोल डालकर बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता था. ग्रामीणों का आरोप था कि युवक के साथ दो और लोग भी थे, उन पर कार्यवाही की मांग की जा रही है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, हमलावर युवक पूनमाराम भील मानसिक विक्षिप्त है. युवक पहले भी कई बार उत्पात मचा चुका है. एक बार उसने मिठौड़ा गांव के मोबाईल टावर पर चढ़कर खूब उत्पात मचाया था. यहां से कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया था. ग्रामीणों के अनुसार युवक गांव में कई बार तलवार लेकर भी घूमता है और आमजन को धमकाता है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को भी बताया गया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई. इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों और गांव के बाकी लोगों में डर का माहौल है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.