MP: ‘हिंदुत्व पर वीडियो बनाते हो, जान से मार दूंगा…’, BJP सांसद को फोन पर मिली धमकी
एमपी के देवास शाजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शुक्रवार को फोन जान से मारने की धमकी दी गई है. अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. सोलंकी का कहना है कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरते हैं. वह हिंदुत्व के लिए आगे भी काम करते रहेंगे.
मध्य प्रदेश के देवास में बीजेपी सांसद को एक अज्ञात फोन जान से मारने की धमकी दी गई है. बीजेपी सांसद ने इस मामले की शिकायत देवास एसपी से की है. बीजेपी सांसद ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि शख्स ने उन्हें हिंदूवादी वीडियोज बनाने पर जान से मारने की धमकी दी है. देवास एसपी ने पूरे मामले में जांच शुरू की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने सांसद को कॉल किया है वह यूपी के कानपुर का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शुक्रवार को फोन पर एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. सांसद को कॉल करके शख्स ने कहा है कि वह राष्ट्रवादी और हिंदूवादी वीडियोज बनाते हैं. इसलिए वह सांसद को खत्म कर देगा. इतना कहकर शख्स ने फोन रख दिया. पूरे मामले में पता चला है कि यह फोन कॉल महेंद्र सिंह सोलंकी को यूपी के कानपुर से किया गया था.
शिकायत में क्या-क्या?
सांसद सोलंकी ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11.40 बजे वह अपने तिलक नगर स्थित आवास पर स्टडी रूम में मौजूद थे. इसी बीच उनके नंबर पर एक कॉल आया. कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. धमकी के बाद शख्स फोन पर गालियां देने लगाजिसके बाद सांसद सोलंकी ने फोन काट दिया. सोलंकी ने कहा कि जिस नंबर से कॉल आया था अब वह स्विच ऑफ जा रहा है. पुलिस को उन्होंने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि शख्स के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर वह मुझसे क्या चाहता है.
‘मैं किसी ने नहीं डरता’
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि देश और हिंदुत्व के लिए काम करने वाले कोई भी व्यक्ति किसी से नहीं डरता है. वह भी किसी से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी शख्स अगर देश के लिए काम कर रहा है तो उसे धमकियां मिलती रहती हैं, वह ऐसी धमकियों की बिलकुल भी परवाह नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका काम वैसा ही चलता रहेगा जैसा अभी तक चल रहा है.
जज से बने सांसद
बता दें कि देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. इससे पहले सोलंकी बतौर जज अपनी सेवाएं दे रहे थे. 2019 में ही उन्होंने जज की कुर्सी छोड़ी थी और लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्हें पार्टी ने 2024 में फिर मौका दिया और दोबारा उन्होंने जीत दर्ज की. 2019 में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद टिपानया और 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को चुनाव हराया था.
रिपोर्ट – शकील खान / देवास.