पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी, एक शख्स जख्मी

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी, एक शख्स जख्मी

पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र में सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर बदमाशों ने गोलीबारी की. जिसमें एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कार्यकर्ता के सीने में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

बिहार में अपराध थमने का नाम का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन लूट, हत्या घटनाएं सामने आती हैं. इस बीच एक बार फिर से गोलीबारी का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर गोली चला दी, जिसमें एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया. अचानक हुई घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

मामला पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक हाट थाना क्षेत्र के भानु बस स्टैंड पर दो कार पर सवार होकर आए अपराधियों ने सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर गोली चला दी. गोलियों की तड़तराहट से मौके पर भगदड़ मच गई, लोग इधर उधर भागने लगे.

अपराधियों ने की गोलीबारी

वहीं घटना को लेकर जाप नेता सैय्यूब आलम ने बताया कि वो लोग अपने 4 5 साथियों के साथ बस स्टैंड में पास चाय पी रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी से मृत्युंजय गुप्ता नाम का एक युवक निकलते के साथ गाली गलौज करने लगा. वहीं दूसरी गाड़ी से प्रमोद सिन्हा नाम के शख्स ने उतरते के साथ गोलीबारी शुरू कर दी. जाप नेता ने बताया कि उनके ऊपर दो गोली फायर की गई, जिस के बाद सभी लोग इधर उधर जान बचाकर भागने लगे.

एक कार्यकर्ता के सीने में लगी गोली

वही भगदड़ के दौरान उनका एक साथी जिसका नाम मो.साजिद था वो गिर पड़ा. वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाश भी फरार हो गए. जाप नेता सैय्यूब आलम ने बताया कि जब वो लोग अपने साथी के पास गए तो देखा कि साजिद के सीने में गोली लगी है और उसका काफी खून बह रहा है. आनन फानन में घायल को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि मो.साजिद महबूब खान टोला का रहने वाला है और लाइन बाजार के मुन्ना मेडिकल में काम करता है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.