मुकुल से बना ‘माहिर अंसारी’, साइमा से किया निकाह; अब दुल्हन और मौलवी हो गए गिरफ्तार
![मुकुल से बना ‘माहिर अंसारी’, साइमा से किया निकाह; अब दुल्हन और मौलवी हो गए गिरफ्तार](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/up-news-1280-720-2025-02-11t180130.892.jpg)
बिजनौर जिले से एक हिंदू युवक का शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. युवक साइमा नाम की युवती से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के परिजनों ने धर्म परिवर्तन की बात कही.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन कराकर एक युवती से शादी कराई गई थी. युवक का मदरसे में निकाह कराने के आरोप में पुलिस ने मुस्लिम युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में जेल भेजने की कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, मुकुल ने अपने घर पर शादी करने की बात रखी तो उसके परिजनों ने सहर्ष अनुमति दे दी, लेकिन साइमा ने जब अपने घर पर अपने परिजनों को हिंदु युवक मुकुल से प्यार करने की बात बताई तो उसके मां बाप सहित अन्य रिश्तेदारों ने मुकुल को धर्म परिवर्तन करने को कह दिया.
मामला बिजनौर जिले के धामपुर का है, जहां धामपुर कोतवाली थाने में किरतपुर निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी. शिकायती पत्र में बताया कि उनका पुत्र मुकुल की धामपुर की एक कंपनी में नौकरी करता था. नौकरी करने के दौरान नई सराय, धामपुर की रहने वाली मुस्लिम युवती साइमा से जान पहचान हुई फिर गहरी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे मुकुल और साइमा दोनों एक दूसरे को दिलो जान से चाहने लगे और फिर दोनों ने शादी करने का प्लान बना लिया.
साइमा ने मुकुल को पहले हिंदू धर्म छोड़ने और फिर उसके बाद ही शादी करने की शर्त के बारे में बताया. मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए गुफरान और एक मदरसे के मौलाना कारी इरशाद से मुलाकात कराई. गुफरान, मौलाना कारी इरशाद ने काफी देर तक मुकुल को समझाया और मुस्लिम बनने के फायदे बताए. साइमा से शादी करने के लिए मुकुल ने हिंदु धर्म छोड़कर मुस्लिम बनने पर सहमति जताई.
हिंदू युवक मुकुल से बना माहिर अंसारी
आठ फरवरी को साइमा, साइमा की मां रुखसाना, पिता शाहिद गुफरान और कारी मौलाना इरशाद ने धामपुर के मदरसे में मुकुल को शादी का प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराकर उसका नया नाम माहिर अंसारी करा दिया. साथ ही साथ मदरसे में ही साइमा और माहिर अंसारी का निकाह भी पढ़वा दिया. जब हिंदु युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर एन पी सिंह को हिंदु धर्म छोड़कर मुकुल से माहिर अंसारी बनने और मदरसे में निकाह किये जाने की सूचना मिली तो उन्होंने मुकुल के परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस से धर्मपरिवर्तन निषेधक अधिनियम के तहत कारवाई करने की मांग की.
धर्म परिवर्तन मामले में 5 अरेस्ट
धामपुर पुलिस ने हिंदू युवक मुकुल के मुस्लिम धर्म अपना कर माहिर अंसारी बनने की छानबीन की तो धर्मपरिवर्तन और निकाह प्रलोभन का मामला सामने आया है. विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम के तहत साइमा, रूखसाना, शाहिद, कारी मौलाना इरशाद और गुफरान पर मुकदमा दर्ज किया गया. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.