विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2024 LIVE: 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों के आज आएंगे नतीजे

विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2024 LIVE: 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों के आज आएंगे नतीजे

देश में आज लोकसभा चुनावों के साथ-साथ 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के भी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इनमें हिमाचल की छह, बिहार की एक, गुजरात की पांच, झारखंड की एक, हरियाणा की एक, महाराष्ट्र की एक, यूपी की चार, बंगाल की दो, तेलंगाना की एक, त्रिपुरा, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल हैं.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 04 Jun 2024 05:53 AM (IST)

    हिमाचल की जिन 6 विधानसभा सीटों पर कितनी दर्ज हुई वोटिंग?

    हिमाचल की जिन छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, उनमें धर्मशाला में 71.2 प्रतिशत, लाहौल एवं स्पीति में 75.09 प्रतिशत, सुजानपुर में 73.76 प्रतिशत, बड़सर में 71.69 प्रतिशत, गगरेट में 75.14 प्रतिशत और कुटलैहड़ में 76.89 प्रतिशत मतदान हुआ. कांग्रेस ने 1952, 1957, 1962, 1967, 1980, 1984 और 1996 में हुए लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की सभी सीट पर जीत हासिल की थी. ​​पार्टी ने 2004 में तीन, 1991 में दो और 1989 और 2009 में एक-एक सीट जीती, जबकि 1977, 1999, 2014 और 2019 में उसे सभी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.

देश में आज लोकसभा चुनावों के साथ-साथ 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के भी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इनमें हिमाचल की छह, बिहार की एक, गुजरात की पांच, झारखंड की एक, हरियाणा की एक, महाराष्ट्र की एक, यूपी की चार, बंगाल की दो, तेलंगाना की एक, त्रिपुरा, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल हैं. हिमाचल की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें धर्मशाला, लाहौल और स्पीति, सुजानपुर, बरसर, गगरेट और कुटलेहर शामिल हैं. इन सभी सीटों पर लोकसभा के सातवें व आखिरी चरण में एक जून को मतदान हुआ था. वहीं, गुजरात की पांचों सीटों पर उपचुनाव के लिए सात मई को वोटिंग हुई थी. हरियाणा की करनाल सीट पर 25 मई को मतदान हुआ था. यूपी की चार सीटों पर अलग-अलग तारीखों पर उपचुनाव हुए थे. 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से जुड़े हर अपडेट्स के लिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए…

Published On - Jun 04,2024 5:52 AM