दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी, ED के बाद CBI ने भी दायर की चार्जशीट

दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी, ED के बाद CBI ने भी दायर की चार्जशीट

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी और सीबीआई की जांच पूरी हो गई है. ईडी के बाद सीबीआई ने भी केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. सीबीआई ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर की.

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी और सीबीआई की जांच पूरी हो गई है. सीबीआई ने सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर की. ईडी इस मामले में पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है. शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल पिछले कई दिनों से जेल में हैं. इस मामले सीएम केजरीवाल को ED ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 12 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी और जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था. कोर्ट ने केजरीवाल को दो सप्ताह का समय दिया और मामले को 7 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया. केजरीवाल को 20 जून को एक ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी. हालांकि, इसके अगले ही दिन ED ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, जिसमें कहा गया था कि ट्रायल कोर्ट का आदेश अनुचित, एकतरफा और गलत था. साथ ही साथ निष्कर्ष अप्रासंगिक तथ्यों पर आधारित थे.

दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट आज केजरीवाल की सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. 17 जुलाई को कोर्ट ने दोनों पर फैसला सुरक्षित रखा था. दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार केस में 25 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसमें कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी.

SC ने केजरीवाल को दी थी अंतरिम जमानत

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दी थी. जस्टिस संजीव खन्ना ने जमानत देते हुए कहा था कि केजरीवाल 90 दिन से जेल में हैं. इसलिए उन्हें रिहा किए जाने का निर्देश देते हैं.हम जानते हैं कि वह चुने हुए नेता हैं और ये उन्हें तय करना है कि वे मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं या नहीं. जस्टिस खन्ना ने कहा था कि हम ये मामला बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर रहे हैं. वहीं, ईडी मामले में कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ाई है.