पंजाब: अब तक 50 हजार युवाओं को नौकरी… CM भगवंत मान ने आज फिर बांटे 497 लोगों को नियुक्ति पत्र

पंजाब: अब तक 50 हजार युवाओं को नौकरी… CM भगवंत मान ने आज फिर बांटे 497 लोगों को नियुक्ति पत्र

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पिछले 13 फरवरी को ही इन नियुक्तियों के संबंध में कैबिनेट बैठक बुलाई थी. राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में तीन हजार पद भरने और युवाओं को नौकरियां देने के फैसले पर मुहर लगाई थी. उसी फैसले के तहत पंजाब सरकार ने आज 497 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चंडीगढ़ में 497 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि- ये नौकरियां मिशन रोजगार के तहत दी गईं हैं. यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के नगर भवन में दोपहर 1 बजे शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही युवाओं का जमावड़ा लगा रहा. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा- हाल ही में पंजाब का एक बच्चा लवप्रीत एसडीएम बना है. जब बेटा एसडीएम बना तो परिवार ने कहा कि पंजाब सरकार ने हमारे बेटे को नौकरी दी है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि राज्य में हमारी सरकार आने के बाद बच्चों को अवसर मिलने शुरू हो गए हैं. यह अकेले संभव नहीं है, इसमें हमारी टीम का भरपूर सहयोग मिलता है. पंजाब की धरती पर कोई भूख से नहीं मरता. यह गुरुओं की भूमि है. सीएम मान ने कहा- पिछले कई दिनों से अमेरिका से भारतीयों को निकाला जा रहा है. मैं अक्सर कहता हूं कि अगर उन्हें विदेश जाना ही था तो हमारे शहीदों ने अंग्रेजों को यहां से क्यों भगाया? उन्हें यहीं रहने दिया जाना चाहिए था.

2000 पीटीआई शिक्षकों की भर्ती

पंजाब सरकार ने 13 फरवरी को कैबिनेट बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सरकार ने विभिन्न विभागों में तीन हजार पद भरे जाने और युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि इनमें 2000 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती की जाएगी, जबकि स्वास्थ्य विभाग में 822 पदों पर भर्ती की जाएगी.

अनिवासी भारतीयों के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए 6 नई अदालतें स्थापित की जाएंगी. यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग का बकाया विभिन्न चरणों में जारी किया जाएगा. इसलिए सरकार 14,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करने पर सहमत हो गई है. इससे तीन लाख कर्मचारियों और तीन लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

सरकार कई पदों पर भर्ती करेगी

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पिछले दिनों कहा कि 24 और 25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. जिसमें लंबित विधेयकों के साथ साथ अन्य विधेयकों को भी पारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रही है. अब तक 50 हजार से अधिक रिक्तियां भरी जा चुकी हैं. जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है.

नये पदों का सृजन किया जा रहा

उन्होंने कहा कि नये पदों का सृजन किया जा रहा है. राज्यपाल कार्यालय में तीन पद, पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण में 22 पद और युवा सेवा विभाग में तीन पद सृजित किये गये हैं. पंजाब में खेल विभाग 13 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती कर रहा है जो खेल चोटों से संबंधित कार्य संभालेंगे. आबकारी एवं कराधान विभाग में चालक के 52 रिक्त पद भरे जाएंगे.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 822 पद भरे जाने हैं. इन पदों में से लैब टेक्नीशियन के 119 पद, स्टाफ नर्स के 311 पद, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 112 पद, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष के 270 पद भरे जा रहे हैं. पीटीआई द्वारा दो हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. चिकित्सा एवं शैक्षिक अनुसंधान क्षेत्र में विशेषज्ञ रेजिडेंट डॉक्टरों के 97 पद भरे जाएंगे.