जापानी ‘जिउ-जित्सु’ से पहलवानों को साधने की कोशिश, क्या राहुल दे पाएंगे बीजेपी को ‘धोबी पछाड़’?

जापानी ‘जिउ-जित्सु’ से पहलवानों को साधने की कोशिश, क्या राहुल दे पाएंगे बीजेपी को ‘धोबी पछाड़’?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार की सुबह हरियाणा के अखाड़े पहुंचे. उन्होंने वहां पहलवानों से मुलाकात की और बजरंग पूनिया के साथ कुश्ती में दो-दो हाथ भी किए. राहुल अचानक हरियाणा के झज्जर जिले पहुंच गए थे. बजरंग ने गुरुवार को 'एक्स' पर एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में राहुल गांधी को जिउ-जित्सु में 'लॉक' और 'चोक' तकनीक दिखाते हुए देखा जा सकता है.

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों को लेकर विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी खासी चर्चा में हैं. लेकिन चर्चा का कारण उनकी राजनैतिक कुशलता नहीं बल्कि कुश्ती में दिखाए गए उनके बेहतरीन दांव पेंच हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के झज्जर जिले में वीरेंद्र अखाड़े के दौरे के दौरान पहलवान बजरंग पूनिया के साथ मार्शल आर्ट मुकाबले में अपने जिउ-जित्सु कौशल का प्रदर्शन किया, जिसने सबको हैरान कर दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार की सुबह की हरियाणा के अखाड़े पहुंचे. उन्होंने वहां पहलवानों से मुलाकात की और बजरंग पूनिया के साथ कुश्ती में दो-दो हाथ भी किए. राहुल अचानक हरियाणा के झज्जर जिले पहुंच गए थे. राहुल ने यहां अपने जापानी मार्शल ऑर्ट का कौशल दिखाया. इस आर्ट फॉर्म को जिउ-जित्सु कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चल रही JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, ललन सिंह ने दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा

बजरंग पूनिया ने साझा किया वीडियो

बजरंग ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में राहुल गांधी को जिउ-जित्सु में ‘लॉक’ और ‘चोक’ तकनीक दिखाते हुए देखा जा सकता है. राहुल ने ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग को मैट पर गिरा दिया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘धोबी पछाड़’ और ‘ढाक’ जैसी कुश्ती की कुछ चालें भी सीखीं और बजरंग ने उन्हें मिट्टी और मैट पर कुश्ती के बीच का अंतर भी समझाया.