Arjun Ram Meghwal News: सभी को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता, कानून मंत्री बने मेघवाल ने और क्या-क्या कहा?

Arjun Ram Meghwal News: सभी को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता, कानून मंत्री बने मेघवाल ने और क्या-क्या कहा?

Arjun Ram Meghwal News: कानून मंत्री के रूप में कामकाज संभालने के बाद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता देश के सभी लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की होगी. मेघवाल ने किरेन रिजिजू की जगह ली है.

Arjun Ram Meghwal News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज देश के नए कानून मंत्री बने. उन्होंने मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया है. नौकरशाही के बाद राजनीति में कदम रखने वाले अर्जुन राम मेघवाल ने किरेन रिजिजू की जगह ली, जिनको पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. कामकाज संभालने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए मेघवाल ने कहा कि हमारा न्यायपालिका से कोई टकराव नहीं है.

मेघवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता देश के सभी लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की होगी. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच अच्छे संबंध हैं. आगे भी ये रिश्ते संवैधानिक और सौहार्दपूर्ण ही बने रहेंगे. हम ऐसी किसी भी बात को तवज्जों नहीं देंगे, जो न्यायालय के दरवाजे तक पहुंचे. मेघवाल कानून मंत्रालय के अलावा पहले की तरह संस्कृति राज्य मंत्री का कामकाज भी देखेंगे.

यह भी पढ़ें- अर्जुन राम मेघवाल के बहाने पीएम मोदी ने साधे एक तीर से दो निशाने

मेघवाल के ऐसे वक्त कानून मंत्री बनाया गया है, जब अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेघवाल राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. अर्जुन राम मेघवाल को नई जिम्मेदारी मिलने पर किरेन रिजिजू ने उनके साथ तस्वीरें शेयर कर उनको बधाई दी.

राजस्थान की बीकानेर लोक सभा सीट से तीन बार सांसद बने मेघवाल ऐसे तीसरे मंत्री हैं, जो स्वतंत्र प्रभार के अलावा राज्य मंत्री के रूप में भी कामकाज संभालते हैं. इससे पहले साल 1996 में इंद्रकुमार गुजराल की सरकार में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सांसद रमाकांत खलप कोकानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद दिया गया था.

यह भी पढ़ें- कानून मंत्री के फेरबदल में उठे कई सवाल, क्या आनन-फानन में लिया फैसला?

बता दें कि किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय से हाटने के कुछ देर बाद राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को भी मंत्रालय से हटा दिया गया. अब उनको अब स्वास्थ-परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.