किडनैप किया, कपड़े फाड़े, दांत से कई जगह काटा… फिर भी 3 दरिंदों से अकेली लड़ती रही छात्रा

किडनैप किया, कपड़े फाड़े, दांत से कई जगह काटा… फिर भी 3 दरिंदों से अकेली लड़ती रही छात्रा

बिहार के बेगूसराय में एक छात्रा जब अपने घर वापस लौट रही थी तो दबंगों ने उसे जबरन उठा लिया और खेत में जाकर रेप की कोशिश करने लगे. छात्रा अकेली ही तीनों दरिंदों से लड़ती रही और आखिर में वह बचने में सफल हुई.

बिहार के बेगूसराय में गांव के ही दबंगों के द्वारा एक छात्रा को जबरन किडनेप करने और खेत में ले जाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है. छात्रा तीन दरिंदों से लड़ती रही और दरिंदे उसके कपड़े फाड़कर उसके शरीर पर दांतों से काटते रहे. जब छात्रा ने शोर मचाया तो आस-पास खेत में काम कर रहे लोग पहुंचे. लोगों का आता देखकर आरोपी दबंग वहां से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस भी टालमटोल कर रही है और दबंगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का है. यहां रहने वाली एक छात्रा जब पढ़ने के लिए जाती तो गांव के ही दबंग उसे परेशान करते. उसके साथ छेड़छाड़ करते. जब छात्रा ने इसकी अपनी मां और दो बहनों की यह सब बताया तो उसकी मां आरोपियों के घर शिकायत लेकर पहुंच गई. घर तक शिकायत पहुंचने के बाद तीनों आरोपियों ने छात्रा से बदला लेने का मन बनाया.

इसके बाद तीनों लड़के छात्रा की राह देखकर बैठ गए. जब छात्रा घर की ओर वापस जा रही थी तभी तीनों ने उसे दबोच लिया और अपने साथ ले गए. खेत में ले जाकर छात्रा के साथ उन्होंने रेप की कोशिश की. छात्रा अकेली थी लेकिन उसने भी हार नहीं मानी और तीनों से लड़ती रही. छात्रा को काबू करने के लिए दरिंदों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके शरीर पर कई जगह दांत से काट लिया.

घायल छात्रा ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी तीनों युवक वहां से फरार हो गए. आरोपियों के फरार होने के बाद छात्रा घर पहुंची. घर जाकर छात्रा ने पूरी बात बताई. छात्रा की बात सुनकर उसकी मां दबंगों के घर शिकायत लेकर पहुंची. इसी बीच तीनों आरोपी आ गए और छात्रा की मां को पकड़ कर पूरे रास्ते पर घसीट दिया. छात्रा समेत तीनों बहनों को भी पीटा.

स्थानीय लोगों की दखल की वजह से आरोपी फिर से फरार हो गए. जब इसकी शिकायत लेकर छात्रा थाने पहुंची तो पुलिस ने उससे पहले इलाज कराने की बात कहकर टाल दिया. पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की. स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार अब पुलिस की शिकायत आला अधिकारियों से करेंगे.