तुर्की में ‘पुलिसवाले’ चुरा रहे बच्चे, भूकंप पीड़ितों के सामने है नई आफत

तुर्की में ‘पुलिसवाले’ चुरा रहे बच्चे, भूकंप पीड़ितों के सामने है नई आफत

एक तरफ भूकंप की तबाही ने सबकुछ खत्म कर दिया तो दूसरी तरफ किडनैपिंग का खतरा बढ़ गया है. अस्पतालों में बच्चा चोरी की भय है. यहां तक लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं.

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने 41000 लोगों की जान ले ली. इसके अलावा हजारों लोग घायल हो गए हैं. इसके साथ-साथ न जाने कितने लोग मलबे में दफन हैं, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. इस बीच तुर्की में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक युवक ने फर्जी पुलिसकर्मी बन अस्पताल से भूकंप से पीड़ित बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मामला दक्षिणी तुर्की के हटाए प्रांत के समंदाग जिले का है. यहां भूकंप ने तबाही मचाई है. इलाके में बच्चों के किडनैपिंग का डर सता रहा है. इस वजह से अस्पतालों और अन्य रिहायशी इलाकों में सावधानिया बरती जा रही हैं. बताया गया है कि पुलिस प्रमुख होने का उसने ढोंग रचा और अस्पताल के स्टाफ को एक नकली ID कार्ड दिखाया, जिसे कर्मचारियों ने पहचान लिया. इसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस को फोन लगा दिया और उसे गिरफ्तार करवाया.

पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो उसने पाया कि युवक के पास नकली पुलिस और सैन्य आईडी कार्ड के साथ-साथ सोना, तुर्की लीरा, डॉलर और यूरो में लगभग 5,400 पाउंड थे. तुर्की के परिवार मंत्री डेर्या यानिक ने सोमवार को कहा था कि प्राकृतिक आपदा ने कम से कम 1,362 बच्चों को उनके परिवारों से अलग कर दिया है.

“चमत्कारिक बच्ची” आया के किडनैप होने का डर

बच्चे को किडनैप करने की कोशिश सीरिया में भी की गई है. घर के मलबे में पैदा हुई “चमत्कारिक बच्ची” आया को भी अपहरण के डर से सुरक्षित स्थान पर ले जा गया है. इस बच्ची ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी हैं क्योंकि इसके मां-बाप और पूरा परिवार भूकंप की तबाही में खत्म हो गया है. बचावकर्ताओं ने बच्ची को 6 फरवरी को रेस्क्यू किया था. आया को सीरिया के उत्तर में अफरीन के पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी देखभाल की जा रही है और उसे एक इनक्यूबेटर में रखा गया है. उसकी कहानी ने दुनियाभर के हजारों लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई लोगों ने आया के रिश्तेदार होने का झूठा दावा किया है.