दिल्ली: बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार, आग लगने से गई थी 6 नवजातों की जान

दिल्ली: बेबी केयर सेंटर का मालिक गिरफ्तार, आग लगने से गई थी 6 नवजातों की जान

दिल्ली में एक बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई थी जिसकी वजह से 6 बच्चों को मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले में पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की वजह से 6 नवजातों की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन को गिरफ्तार किया है. शनिवार को देर शाम बेबी केयर सेंटर में आग लगी थी. तभी से पुलिस लगातार सेंटर के मालिक को तलाश कर रही थी. पुलिस फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.

शनिवार देर शाम विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी आग पर मुश्किल से काबू पाया जा सका. आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया था. इस हादसे के दौरान नवजातों की जिंदा जलकर मौत हो गई. नवजात बच्चों के अलावा इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है. दिल्ली शाहदरा के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है.

बाजू वाली बिल्डिंग बनी खंडहर

न्यू बॉर्ब बेबी केयर सेंटर के बाजू में बनी इमारत तक भी आग की लपटें पहुंची हैं. आग लगने के बाद घर के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. जिस वक्त हॉस्पिटल में आग लगी उस वक्त बराबर वाली इमारत में रहने वाला कौशिक परिवार दूसरी मंजिल पर सो रहा था. जब उन्हें बाजू वाली इमारत में आग का पता चला तो वह घर से बाहर भागे. जैसे तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई.

खबर अपडेट की जा रही है.