मार्च के महीने में परिवार संग इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
मार्च में अगर आप परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां भी कुछ जगहों के बारे में बताया गया है. आप इन बेहतरीन जगहों पर भी घूमने का प्लान सकते हैं.
मार्च का महीना शुरु होने में अब कुछ ही समय बाकी है. इस महीने में मौसम बहुत ही अच्छा रहता है. ऐसे में यहां भी कुछ जगहों के बारे में बताया गया है. आप इन जगहों पर भी अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं.
मुन्नार - मुन्नार एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. आप यहां चाय संग्रहालय जा सकते हैं. इसके अलावा आप टॉप स्टेशन और इको पॉइंट जा सकते है. हवाओं में घूली चाय के महक आपके मन को मोह लेगी.
शिलांग - मार्च के महीने में आप शिलांग को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप यहां शिलांग पीक, एलीपेंट फॉल्स और उमियम झील जैसी जगहों पर सैर का मजा ले सकते हैं.
डलहौजी - हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी को भी परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं. डलहौजी में माल रोड, पंचपुला और चमेरा झील जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.