नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, DCP ट्रैफिक यमुना प्रसाद को हटाया; दारोगा को किया सस्पेंड; आखिर क्यों?

नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, DCP ट्रैफिक यमुना प्रसाद को हटाया; दारोगा को किया सस्पेंड; आखिर क्यों?

गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी विभागीय कार्रवाई की है. लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को पद से हटा दिया है. यातायात को लेकर कई शिकायतें मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में यातायात व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी विभागीय कार्रवाई की है. लक्ष्मी सिंह ने काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को कार्य मुक्त कर दिया है. ट्रैफिक विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को पद से हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक यमुना प्रसाद को पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन्स नियुक्त किया गया है. वहीं यमुना प्रसाद के स्थान पर लखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त यातायात नियुक्त किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्य में लापरवाही करने पर डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को यातायात पुलिस उपायुक्त के कार्यों से मुक्त करते हुए पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन्स नियुक्त किया गया है. वहीं तत्काल प्रभाव से पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन लखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त यातायात नियुक्त किया गया है और एसीपी संजीव कुमार बिश्नोई को रिजर्व पुलिस लाइन से एसीपी यातायात के पद पर नियुक्त किया गया है.

इन पर गिरी गाज

वहीं विभाग के कई अधिकारियों का फेरबदल किया गया है. कमिश्नर की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हलचल बढ़ गई है. इसके साथ ही दादरी क थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित किया गया है. वहीं एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है. अमित प्रताप सिंह के खिलाफ प्रतिबंधित पशु के मांस मिलने पर कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एक कंटेनर में प्रतिबंधितगौवंश मिला था.

कार्रवाई के बाद विभाग में बढ़ी हलचल

वहीं ट्रैफिक विभाग में हुए फेरबदल के बाद लोगों को उम्मीद है कि अब ट्रैफिक व्यवस्था में पहले से कुछ सुधार होगा. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फेरबदल के लिए कठोर कदम उठाया है. उन्होंने लखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त यातायात नियुक्त किया है. वहीं उनके इस कदम से विभाग में हलचल बढ़ गई है.