Gwalior: शादी समारोह के बीच महिला ने किया हंगामा, कहा, ‘बिना तलाक के दूसरी शादी कर रहा है मेरा पति’
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह के दौरान हंगामा मच गया जब एक महिला ने आरोप लगाया कि दूल्हा उसका पति है और बिना तलाक के दूसरी शादी कर रहा है. महिला ने शादी रुकवाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला ने दिनदहाड़े शादी रुकवाने की कोशिश कर डाली. अचानक शादी समारोह में पहुंची महिला के हंगामा खड़ा कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर शादी समारोह में आए मेहमान हैरान हो गए. हंगामे की यह घटना ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद धर्मशाला में हुई.
दरअसल शादी में अचानक आई महिला ने आरोप लगाया कि दूल्हा बना व्यक्ति उसका पति है और दोनों के बीच फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा था, लेकिन वह बिना तलाक के दूसरी शादी कर रहा है. देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि लड़की पक्ष ने पुलिस को बुलाना सही समझा, जिसके बाद महिला को शांत कराया गया.
शादी रुकवाने के लिए बवाल
रविवार रात (2 फरवरी) को उपेंद्र सिंह परिहार का शादी समारोह धूमधाम से चल रहा था. इसी दौरान नेहा परिहार नामक एक महिला थाने पहुंचती है और पुलिस से मदद की गुहार लगाती है और कहती है कि उपेंद्र उसका पति है और अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है, ऐसे में वह दूसरी शादी कर रहा है. इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई करती महिला पहले ही शादी समारोह में पहुंच गई और वहां शादी रुकवाने के लिए बवाल कर दिया.
तलाक बिना दूसरी शादी कैसे?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही महिला से पहले बातचीत की. नेहा ने बताया कि 25 नवंबर 2012 को उसकी उपेंद्र के साथ शादी हुई थी, लेकिन आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण उनके बीच फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा था. नेहा का आरोप था कि अभी उसका और उपेंद्र का तलाक नहीं हुआ है, ऐसे में वह दूसरी शादी कैसे कर सकता है.
दस्तावेज से मामले का हुआ खुलासा
नेहा की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने दूल्हा बने उपेंद्र से बातचीत की. उपेंद्र ने बताया कि 16 अक्टूबर 2024 को उसका तलाक हो चुका है. उपेंद्र ने तलाक के दस्तावेज भी दिखाए. तलाक के कागजात देखकर पुलिस ने पूरा माजरा समझ लिया. इस दौरान दस्तावेज देखने के बाद महिला के तेवर ढीले पड़ गए और उसने कहा कि कोर्ट द्वारा उसे तलाक की सूचना नहीं दी गई है. इसके बाद पुलिस ने महिला को वहां से बैरंग लौटा दिया.
ये भी पढ़ें: कार नहीं बैलगाड़ी दो दूल्हे ने कर दी अनोखी डिमांड, कहा- इसी से ले जाऊंगा अपनी दुल्हनियां