UP पुलिस का ऐसा खौफ… हरदोई में 22 हिस्ट्रीशीटर हाजिरी लगाने एक साथ पहुंचे थाने

UP पुलिस का ऐसा खौफ… हरदोई में 22 हिस्ट्रीशीटर हाजिरी लगाने एक साथ पहुंचे थाने

हरदोई जिले के पाली थाने में सोमवार को एक साथ 22 हिस्ट्रीशीटर पहुंचे. थाने में हिस्ट्रीशीटरों ने थानाध्यक्ष के सामने अपनी हाजरी लगाई. यही नहीं इन लोगों ने बाकायदा शपथ ली कि वह कभी भी किसी अपराध में शामिल नहीं रहेंगे. साथ ही कोई आपराधिक गतिविधि होने पर तुरंत उसकी सूचना पुलिस को देंगे.

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस से इस समय ज्यादा बदमाश, माफिया और हिस्ट्रीशीटर चर्चा में हैं. कभी उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है तो कभी वह एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल हो रहे हैं. इन अपराधियों के अंदर यूपी पुलिस का खौफ इस कदर है कि ये अब थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर रहे हैं. ताजा मामला हरदोई जिले का है, यहां सोमवार को एक साथ 22 हिस्ट्रीशिटरों ने पाली थाने पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई. यही नहीं बकायदा थाने के अंदर इन्होंने शपथ ली कि अब वह कभी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं रहेंगे.

जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में हरदोई पुलिस द्वारा पेशेवर अपराधियों की निगरानी की जाती है, लेकिन बीते काफी समय से हिस्ट्रीशिटरों की थाने में हाजिरी नहीं ली जा रही थी. कुछ दिन पहले ही पाली थाने का चार्ज संभालने वाले प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने कस्बे के सभी हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाया था.

हिस्ट्रीशीटरों ने लाइन में लगकर दी हाजिरी

प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों ने लाइन में लगकर हाजिरी दी. कस्बे के कुल 52 हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाया गया था, जिनमें 22 हिस्ट्रीशीटर थाने पर उपस्थित हुए, तीन हिस्ट्रीशीटर बाहर हैं. थाने पर आए हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई गई और उनके मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, वर्तमान फोटो, आधार कार्ड नंबर आदि प्राप्त कर डोजियर भरकर एचएस खाका को अपडेट किया जा रहा है.

अपराध की आशंका होने पर थाने पर दें सूचना

सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि थाने पर अनुपस्थित 27 हिस्ट्रीशिटरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों से कहा कि खुद अपराध न करने और किसी अपराध होने की आशंका होने पर थाने पर तत्काल इसकी सूचना दें. इस दौरान पाली थाने के अपराध निरीक्षक वहीद अहमद, कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा, कांस्टेबल दिलीप कुमार, बिजेंद्र कुमार आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

SP कर रहे हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी

हरदोई के SP नीरज जादौन ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था स्थापित रखने के लिए समस्त थाना क्षेत्र में पूर्व में रहे पेशेवर अपराधी और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जा रही है. शासन की मंशा के अनुसार, थाना स्तर पर इन लोगों की हाजिरी की व्यवस्था है और इन्हें शपथ ग्रहण के जरिए भी सुधारने की नसीहत दी जा रही है. इन लोगों में से जो लोग शहर से बाहर रहकर कमा खा रहे हैं.

ऐसे लोगों की भी बीट कांस्टेबल के जरिए जानकारी एकत्रित की जाती रहती है. समय-समय पर इन लोगों के परिवार से इस संबंध में बातचीत की जाती है. पेशेवर रहे अपराधी हिस्ट्रीशीटर थाने पर आकर अपनी हाजिरी लगाते हैं. ऐसी व्यवस्था पहले से ही है. समय-समय पर इस व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ करने पर बल दिया जाता रहता है.