हरियाणा में बीजेपी सरकार पर संकट… 3 निर्दलीय विधायकों ने छोड़ा साथ, बिगड़ा बहुमत का गणित

हरियाणा में बीजेपी सरकार पर संकट… 3 निर्दलीय विधायकों ने छोड़ा साथ, बिगड़ा बहुमत का गणित

हरियाणा में बड़ा सियासी उलफेर देखने को मिला है. हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. इन विधायकों ने कहा कि वो बीजेपी के कामकाज से नाराज चल रहे थे. तीनों विधायकों ने कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है.

हरियाणा में बीजेपी की सरकार पर संकट आ गया है. बीजेपी सरकार को समर्थन कर रहे तीन निदर्लीय विधायकों ने साथ छोड़ दिया है. उनके साथ छोड़ने से हरियाणा की नायब सरकार अल्पमत में आ गई है. तीनों विधायक अब कांग्रेस के समर्थन में आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में रोहतक में निर्दलीय विधायकों पुंडरी से रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. तीनों निर्दलीय विधायकों ने कहा कि वो सरकार की नीतियों से खुश नहीं थे इसलिए बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.

खबर अपडेट हो रही है..