‘तुम्हारे पापा को हम गिफ्ट भेज रहे’… टीआई ने नाबालिग का काटा 6 हजार का चालान, कहा- अब तुमको बाइक नहीं देंगे
कन्नौज के सदर क्षेत्र के गोल कुंआ चौराहे के पास ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खां टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर चेकिंग कर रहे थे. तभी वहां एक 16 साल का युवक गलत साइड से बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर आ रहा था.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग बेटे को मोटरसाइकिल देने पर पिता को ऐसा गिफ्ट मिला जिसको देखकर वह सन्न रह गए. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा, जहां ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बिना हेलमेट रॉन्ग साइड पर बाइत चला रहे 16 साल के नाबालिक को पकड़ लिया. उसके पिता के नाम पर एक या दो हजार नहीं बल्कि 6 हजार रुपए का चालान कर दिया. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने कहा कि अब तुम्हारे पापा तुमको गाड़ी देने से पहले सोचेंगे. हम उनको ऐसा गिफ्ट भेज रहे हैं.
पूरा मामला सदर क्षेत्र के गोल कुंआ चौराहे का है, जहां ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खां विशेष अभियान चलाकर चेकिंग कर रहे थे. तभी वहां एक 16 साल का युवक गलत साइड से बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर आ रहा था. आफाक खां ने उसको रोका और उससे बात करने लगे उन्होंने पूछा कि नाबालिग हो और बाइक चला रहे हो. उसने कहा कि पापा ने गाड़ी दी है, जिसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि अब हम तुम्हारे पापा को ऐसा गिफ्ट देंगे कि वो अब तुमको गाड़ी देने से पहले सोचेंगे. जिसके बाद किशोर माफी मांगने लगा और कहने लगा कि पापा मारेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके चलते अब जिले भर में इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. वीडियो के बारे में जब ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज आफाक खां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग मान नहीं रहे. लापरवहाी की वजह से 2 पहिया वाहनों से हादसे की संख्या बढ़ी है. ऐसे अब इस तरफ की कार्रवाई की जा रही है, सभी से अपील भी की जा रही है.
6 हजार का काटा चालान
उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के छोटे बच्चों को बाइक न दें. लगातार हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके लोग समझ नहीं रहे. ऐसे में अब इस तरह की कार्रवाई जरूरी हो गई है. बच्चे के पिता पर 6 हजार रुपए का चालान किया है. जिसमें बिना लाइसेंस, नाबालिग, रॉन्ग साइड चलने और बिना हेलमेट का चालान किया है.