पटना की सड़कों पर फल खरीदने निकले लालू यादव, देखिए अंदाज-ए-बयां
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं एक बार फिर वो अपने पुराने रंग में दिखे. लालू प्रसाद यादव पटना की सड़कों पर देर रात फल ख़रीदने निकले. इस दौरान लालू ने कहा कि आज आजादी की शाम है और फल खरीदने हम खुद निकले हैं. लालू यादव ने बताया कि पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर फल वालों को हटाया जा रहा था लेकिन उन्होंने हटने नहीं दिया.
बिहार में अभी विधानसभा चुनाव में थोड़ा वक्त है. चुनाव अगले साल होने हैं लेकिन आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जिस तरीके से लोगों से मिल रहे हैं, घुम रहे हैं, उसे देखकर यह अंदाजा लग रहा है कि वह अब राजनीतिक रूप से एक्टिव हो रहे हैं. लालू प्रसाद के एक्टिव होने के पीछे खुद उनका अपना एक अंदाज है. पिछले कुछ दिनों से यह बातें सामने आ रही थीं कि लालू प्रसाद हर रोज शाम को कहीं न कहीं घूमने निकल जाते हैं. ऐसे में राजधानी पटना में गुरूवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया. लालू अपने विशेष वाहन से इनकम टैक्स चौराहे पर आये थे. उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी थे. लालू यादव को देखकर राहगीर रूकने लगे. वहां फलों की खरीद कर रहे लोग भी अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि आजादी के शाम में बाजार निकला हूं. बाजार में दुकानदार लोग हैं, हम चाहते हैं कि उनकी कुछ बिक्री हो. तो हमने उनकी बिक्री कर दी, फल ले लिया है. लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि यहां पर दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा था लेकिन उन्होंने उजड़ने नहीं दिया. इन सबको मैंने बसाया था.