पिंक गाड़ी में पिंक साड़ी पहनकर निकलीं ‘निर्भया दीदी’, BJP प्रत्याशी का अनोखा प्रचार

पिंक गाड़ी में पिंक साड़ी पहनकर निकलीं ‘निर्भया दीदी’, BJP प्रत्याशी का अनोखा प्रचार

पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी का चुनावी प्रचार चर्चा में हैं. दरअसल, श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने महिलाओं के लिये अलग से पिंक प्रचार की शुरुआत की है. रुपा मित्रा चौधरी की पहचान क्षेत्र में निर्भया दीदी के रूप में हैं.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव प्रचार धीरे-धीरे तेजी पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘400 पार’ के मिशन को पूरा करने के लिए बंगाल में पूरी ताकत लगा दी है. इस बीच मालदा दक्षिण लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने महिलाओं के लिये अलग से पिंक प्रचार की शुरुआत की है. रुपा मित्रा चौधरी की पहचान क्षेत्र में निर्भया दीदी के रूप में हैं.

मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के समर्थन में महिलाओं की भागीदारी और बढ़े, इसके लिये अलग से पिंक प्रचार वाहन तैयार किये गये हैं. गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी निर्भया दीदी सक्रिय राजनीति में आने से पहले दशकों से समाजसेवा में सक्रिय रही हैं. मौजूदा समय में बंगाल की इंग्लिश बाजार सीट से बीजेपी विधायक हैं.

आधी आबादी के हित में संघर्ष करने की वजह से निर्भया दीदी के नाम से मशहूर हुईं श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने महिलाओं के अधिकारों, बलात्कार पीड़ितों के पुनर्वास, महिलाओं के लिये स्वच्छता की पहल, सामाजिक न्याय, कानूनी साक्षरता के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया है.