लखनऊ में पूरा होगा अपने घर का सपना, आगरा एक्सप्रेस-वे पर LDA बसाएगा टाउनशिप; ये होगी खासियत

लखनऊ में पूरा होगा अपने घर का सपना, आगरा एक्सप्रेस-वे पर LDA बसाएगा टाउनशिप; ये होगी खासियत

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ में एक विशाल आवासीय कॉलोनी विकसित करने जा रहा है. इसमें विश्वस्तरीय अस्पताल, आयुर्वेदिक केंद्र और शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. इसके लिए 12 गांवों की भूमि का अधिग्रहण दो चरणों में किया जाएगा. यह परियोजना लखनऊ में आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने पर केंद्रित है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यदि आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो बहुत जल्द एक सुनहरा अवसर मिलने वाला है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में एक नई आवासीय कॉलोनी बसाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए एलडीए ने 12 गांवों की जमीन चिन्हित की है. इस योजना में जमीन का अधिग्रहण दो चरणों में किया जाएगा. एलडीए के उपाध्यक्ष ने इस योजना का ले आउट और प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दे दिए हैं.

इसी क्रम में उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को अर्जन, अभियंत्रण व नियोजन अनुभाग की संयुक्त टीम के साथ मौका मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर काकोरी में टाउनशिप विकसित होगी. लगभग 5610 एकड़ भूमि पर बनने वाली यह टाउनशिप आगरा एक्सप्रेस-वे से सटी हुई होगी. साथ किसान पथ से कुछ ही मिनटों में यहां पहुंचा जा सकेगा. इससे यहां रहने वालों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की मिलेंगी सुविधाएं

उन्होंने बताया कि इस योजना में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा. विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं भी यहां पर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा इसे शहर के नए एजुकेशन हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा. इस योजना में सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि अधिग्रहित की जाएगी.

अनंत नगर योजना पर कार्य शुरू

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में आदर्श खण्ड (सेक्टर-6) के अलावा अन्य सेक्टरों में भी जमीन का अधिग्रहण कर विकास कार्य शुरू कर दिया गया है. इस योजना के सेक्टर-3, 4 एवं 5 में अधिग्रहण पूरा हो चुका है. वहीं, सेक्टर-1 में काफी हद तक काम हो चुका है. उन्होंने मंगलवार को इस योजना का मौका मुआयना कर मशीनरी व लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए.