आज बजेगा युद्ध का सायरन… मॉक ड्रिल की सबसे सटीक जानकारी यहां पढ़ें

आज बजेगा युद्ध का सायरन… मॉक ड्रिल की सबसे सटीक जानकारी यहां पढ़ें

साल 1971 के बाद पहली बार सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हो रही है. आज देश में 295 जगह मॉक ड्रिल होगी. इसके जरिए हमले के समय नागरिकों को अपनी सुरक्षा कैसे करनी है, इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होम गार्ड्स, एनसीसी और स्थानीय प्रशासन शामिल है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और उसके पाले आतंकवाद पर भारत के प्रहार जारी हैं. भारत जो सैन्य, आर्थिक और कूटनीतिक फैसले ले रहा है, उससे पाकिस्तान में हड़कंप है. पाकिस्तान को हर वक्त बड़े हमले का डर सता रहा है. भारत में भी बड़ी तैयारी चल रही है. पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान जंग के मुहाने पर हैं. युद्ध की आग कभी भी भड़क सकती है. ऐसे में भारत ने अपनी ओर से तैयारी तेज कर दी है. देश में 295 जगह 7 मई को मॉक ड्रिल होने वाली है. हमला होने पर एयर रेड वॉर्निंग और सायरन अलर्ट की तैयारी हो रही है. क्रैश ब्लैकआउट होने पर सुरक्षा और बचाव की तैयारी चल रही है.

साल 1971 के बाद पहली बार सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हो रही है. हमले के समय नागरिकों को अपनी सुरक्षा कैसे करनी है, इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. हमला होने पर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की भी ट्रेनिंग हो रही है. मॉक ड्रिल में SDRF, सिविल डिफेंस, होम गार्ड्स, NCC, NSS, स्थानीय प्रशासन शामिल है.

कब कहां होगी मॉक ड्रिल

  • दिल्ली में 4 बजे मॉक ड्रिल और शाम 7 के बाद ब्लैकआउट का अभ्यास होगा. दिल्ली में शाम 4 बजे शहर भर में 55 स्थानों पर ऑपरेशन अभ्यास होगा. इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले एयर सायरन बजाए जाएंगे.
  • मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल होगी. इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम चार बजे से मॉक ड्रिल होगी.
  • पंजाब में 20 स्थानों पर मॉक ड्रिल होगी. इनमें फिरोजपुर, लुधियाना, होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली शामिल हैं.
  • गुजरात के 13 जिलों में 19 स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी. इनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, कच्छ, भुज (कच्छ), काकरापार (सूरत), जामनगर, गांधीनगर, नलिया (कच्छ), कांडला (कच्छ), भरूच, अंकलेश्वर (भरूच), वाडिनार (जामनगर), भावनगर, ओखा (देवभूमि द्वारका), डांग, मेहसाणा, नर्मदा और नवसारी शामिल है.
  • महाराष्ट्र के 10 जिलों में 16 स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी. ओडिशा के 12 जिलों में मॉक ड्रिल होगी. इसमें भद्रक, जगतसिंहपुर, अंगुल, खुर्दा, बालासोर, केंद्रपाड़ा, गंजम, संबलपुर, ढेंकनाल, पुरी, कोरापुट और सुंदरगढ़ शामिल है.
  • कर्नाटक के बेंगलुरू, कारवार और रायचूर में भी मॉक ड्रिल होगी.
  • झारखंड के पांच जिलों में मॉक ड्रिल होगी. इसमें रांची, जमशेदपुर, बोकारो, गोड्डा और साहिबगंज शामिल है.
  • कश्मीर घाटी के छह जिलों अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, श्रीनगर, उरी (बारामुल्ला जिले में) और अवंतीपोरा में मॉक ड्रिल होगी.
  • इसके अलावा बिहार, असम, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में मॉक ड्रिल होगी. मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले और तेलंगाना के हैदराबाद के चार स्थानों पर भी मॉक ड्रिल होगी.

ये भी पढ़ें- बस कुछ घंटे बाकी फिर बजने लगेंगे सायरन, भारत के मॉक ड्रिल से पाकिस्तान में सन्नाटा

मॉक ड्रिल का मकसद

  • हवाई हमले के सायरन की आवाज के बारे में लोगों को जानकारी देना. जैसे, अलर्ट के लिए लंबी आवाज़. स्थिति ठीक होने पर छोटी आवाज़. पास के सुरक्षित स्थानों की पहचान करना.
  • ड्रिल के दौरान क्या करें: तुरंत बाहरी गतिविधियां बंद करें. पास के सुरक्षित स्थान पर जाएं. जब तक आवश्यक न हो, फोन का उपयोग करने से बचें. क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.
  • क्या न करें: सायरन को अनदेखा न करें या यह न समझें कि यह महत्वहीन है. घबराने या अनावश्यक हंगामा करने से बचें. बच्चों या खुद के लिए इन अभ्यासों के महत्व को नज़रअंदाज़ न करें. यह न मानें कि दूसरे आपकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेंगे.
  • बच्चों को आपातकाल की मूल बातें सिखाए. जैसे: नीचे झुकना और अपने सिर को ढकना. घर, स्कूल या पड़ोस में सुरक्षित स्थानों की पहचान करना. मामूली चोटों का इलाज या सीपीआर जैसी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का अभ्यास करना.
  • मॉक ड्रिल न केवल नागरिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास है, बल्कि यह भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रणनीतिक संदेश भी है. इससे साफ होता है कि भारत संभावित खतरों के प्रति सतर्क है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है.

हवाई हमले का सायरन अलर्ट

हवाई हमले के सायरन की आवाज के बारे में लोगों को जानकारी देना. जैसे, अलर्ट के लिए लंबी आवाज़. स्थिति ठीक होने पर छोटी आवाज़. पास के सुरक्षित स्थानों की पहचान करना. एक बुनियादी आपातकालीन किट तैयार रखें, जिसमें टॉर्च, पानी की बोतलें, जल्दी खराब न होने वाले खाद्य पदार्थ, प्राथमिक चिकित्सा किट.

पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों में मॉक ड्रिल

पंजाब के अमृतसर में रात 10:30 बजे से 11:00 तक ब्लैकआउट और एयर सायरन मॉक ड्रिल की जाएगी. पठानकोट में शाम 4:00 बजे मॉक ड्रिल होगी और रात 10:00 बजे ब्लैकआउट होगा. फाजिल्का में सुबह 11:00 बजे मॉक ड्रिल और रात 10:30 बजे ब्लैकआउट होगा. गुरदासपुर और फिरोजपुर में रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच ब्लैकआउट और एयर सायरन अलर्ट की मॉक ड्रिल होगी.

मॉक ड्रिल को लेकर हरियाणा सरकार की एडवाइजरी

हरियाणा सरकार ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर एडवाइजरी की जारी है. सरकार ने कहा है कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए जनता से निम्नलिखित सुनिश्चित करने का आग्रह किया जाता है

ड्रिल से पहले

  • रात को अपना फोन और पावर बैंक चार्ज कर लें
  • बुनियादी सामान/आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखें
  • बैटरी/सौर ऊर्जा से चलने वाली फ्लैशलाइट/टॉर्च, रेडियो
  • आपातकालीन किट तैयार रखें: पानी, सूखा भोजन, बुनियादी दवाइयां.
  • आश्रय के रूप में सुरक्षित आंतरिक कमरे या तहखाने की पहचान करें.
  • लाइट बंद करें. 1-2 मिनट के भीतर सुरक्षित क्षेत्र में इकट्ठा हों.
  • शाम 7 से 8 बजे तक लिफ्ट का उपयोग न करें. ताकि ब्लैकआउट के दौरान कोई असुविधा न हो.
  • बुजुर्गों/बच्चों को पहले से सूचित/तैयार करें.

अभ्यास के दौरान:

  • अगर आपको हवाई हमले के सायरन या घोषणाएं सुनाई दें यह एक अभ्यास है तो घबराएँ नहीं.
  • पुलिस, स्कूल अधिकारियों, या बिल्डिंग सुरक्षा या किसी अन्य सरकारी प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करें

ब्लैकआउट के दौरान:

  • घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो अपने वाहन को किनारे पर पार्क करें और लाइटें बंद कर दें. जहां हैं वहीं रहें और इधर-उधर न जाएं.
  • अलर्ट के दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइटें बंद कर दें, जिसमें इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना शामिल है.
  • ब्लैकआउट की घोषणा होने/सायरन चालू होने पर गैस/बिजली के उपकरण बंद कर दें.

डरने की जरूरत नहीं, अपनी तैयारी रखें

बिहार के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पटना और बेगूसराय में 7 मई की शाम 7:00 बजे से 7:10 तक ब्लैकआउट होगा. पटना के डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि इस दौरान लाइट बंद करके वॉर लाइक सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी. पटना में भी 7:00 से बिजली काट दी जाएगी. पटना के लोगों से अपील की गई है कि बिजली कटने के बाद रोशनी का उपयोग न करें. पटना में 80 जगह सायरन बजाया जाएगा.लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कि पैनिक होने और डरने की जरूरत नहीं है. अपनी तैयारी रखें. ब्लैकआउट के दौरान सड़कों पर चलने वाले लोग भी गाड़ी की लाइट बंद करेंगे. एंबुलेंस को इससे छूट रहेगी. करीब 1000 लोग इस रिहर्सल में शामिल होंगे.