India Mock Drill LIVE: दिल्ली में 55 लोकेशन पर होगी मॉक ड्रिल, एडवाइजरी जारी

India Mock Drill LIVE: दिल्ली में 55 लोकेशन पर होगी मॉक ड्रिल, एडवाइजरी जारी

India Pak War Mock Drill LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के बदले की तैयारियों से पाकिस्तान घबराया हुआ है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर प्रचंड प्रहार करने के लिए भारत की तैयारियां तेज हैं. इस बीच बुधवार को देश में 295 जगह मॉक ड्रिल होगी. इसके जरिए लोगों को सिविल डिफेंस को लेकर तैयार रहने के तरीके बताए जाएंगे.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 May 2025 01:40 AM (IST)

    दिल्ली में 55 लोकेशन पर होगी मॉक ड्रिल, एडवाइजरी जारी

    पूरे देश भर में आज मॉक ड्रिल होगी. अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास के हिस्से के रूप में, दिल्ली में 55 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई होगी, शहर के 11 जिलों में से प्रत्येक में पांच स्थान पर ड्रिल होगी.

  • 07 May 2025 12:45 AM (IST)

    देश में आज होगी मॉक ड्रिल, सुबह जंग का सायरन, शाम के समय होगा ब्लैकआउट

    देश में आज मॉक ड्रिल होगी. इसी के तहत लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. सुबह जंग का सायरन बजेगा, शाम के समय ब्लैकआउट लागू होगा.

  • 06 May 2025 11:41 PM (IST)

    मुंबई में कब कहां होगी मॉक ड्रिल?

    • मुंबई में सुबह 11:00 बजे CSMT स्टेशन (मुंबई मेट्रो परियोजना) पर मॉक ड्रिल होगी.
    • दादर के डिसिल्वा स्कूल में सुबह 9 बजे सायरन के साथ मॉक ड्रिल होगी.
    • रायगढ़ ज़िले के उरण में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगी.
    • एनसीसी कैडेट दोपहर 3:30 बजे मुंबई क्रॉस मैदान में सिविल डिफेंस टीम के साथ मॉक ड्रिल करेंगे.
    • ठाणे स्टेशन पर सुबह 11 बजे मॉक ड्रिल होगी.
  • 06 May 2025 10:34 PM (IST)

    पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों में मॉक ड्रिल

    पंजाब के अमृतसर में रात 10:30 बजे से 11:00 तक ब्लैकआउट और एयर सायरन मॉक ड्रिल की जाएगी. पठानकोट में शाम 4:00 बजे मॉक ड्रिल होगी और रात 10:00 बजे ब्लैकआउट होगा. फाजिल्का में सुबह 11:00 बजे मॉक ड्रिल और रात 10:30 बजे ब्लैकआउट होगा. गुरदासपुर और फिरोजपुर में रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच ब्लैकआउट और एयर सायरन अलर्ट की मॉक ड्रिल होगी.

  • 06 May 2025 09:28 PM (IST)

    मॉक ड्रिल को लेकर हरियाणा सरकार की एडवाइजरी

    हरियाणा सरकार ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर एडवाइजरी की जारी है. सरकार ने कहा है कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए जनता से निम्नलिखित सुनिश्चित करने का आग्रह किया जाता है…

    ड्रिल से पहले

    • रात को अपना फोन और पावर बैंक चार्ज कर लें
    • बुनियादी सामान/आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखें
    • बैटरी/सौर ऊर्जा से चलने वाली फ्लैशलाइट/टॉर्च, रेडियो
    • वैध आईडी कार्ड.
    • आपातकालीन किट तैयार रखें: पानी, सूखा भोजन, बुनियादी दवाइयां.
    • अलर्ट के बारे में जागरूकता:
    • सायरन सिग्नल सीखें
    • आधिकारिक अपडेट के लिए रेडियो/टीवी देखते रहें (जैसे आकाशवाणी, दूरदर्शन)
    • सुरक्षित क्षेत्र की तैयारी
    • आश्रय के रूप में सुरक्षित आंतरिक कमरे या तहखाने की पहचान करें.
    • पारिवारिक अभ्यास का अभ्यास करें:
    • लाइट बंद करें. 1-2 मिनट के भीतर सुरक्षित क्षेत्र में इकट्ठा हों.

    आपातकालीन नंबर नोट करें

    • पुलिस: 112
    • अग्नि: 101
    • एम्बुलेंस: 120
    • शाम 7 से 8 बजे तक लिफ्ट का उपयोग न करें. ताकि ब्लैकआउट के दौरान कोई असुविधा न हो.
    • बुजुर्गों/बच्चों को पहले से सूचित/तैयार करें.

    अभ्यास के दौरान:

    • अगर आपको हवाई हमले के सायरन या घोषणाएं सुनाई दें – “यह एक अभ्यास है” तो घबराएँ नहीं.
    • पुलिस, स्कूल अधिकारियों, या बिल्डिंग सुरक्षा या किसी अन्य सरकारी प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करें

    ब्लैकआउट के दौरान:

    • घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो अपने वाहन को किनारे पर पार्क करें और लाइटें बंद कर दें. जहां हैं वहीं रहें और इधर-उधर न जाएं.
    • अलर्ट के दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइटें बंद कर दें, जिसमें इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना शामिल है.
    • ब्लैकआउट की घोषणा होने/सायरन चालू होने पर गैस/बिजली के उपकरण बंद कर दें.
    • यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बच्चों, बुजुर्गों और पालतू जानवरों की हर समय निगरानी की जाए
    • खिड़कियों के पास फोन या एलइडी डिवाइस का इस्तेमाल न करें
    • मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें या खिड़कियों को कार्डबोर्ड/पैनल से ढकें.
    • व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी न फैलाएं.

    ड्रिल के बाद

    • जब तक अन्यथा निर्देश न दिया जाए, सामान्य गतिविधि फिर से शुरू करें.
    • अपनी प्रतिक्रिया स्थानीय आरडब्ल्यूए या प्रशासन के साथ साझा करें.
    • अपने आस-पास के बच्चों या बुजुर्गों से बात करें – उन्हें आश्वस्त करें कि यह सिर्फ़ तैयारी का उपाय था.

    यह मॉक ड्रिल अभ्यास चिकित्सा प्रतिष्ठानों, यानी अस्पतालों और नर्सिंग होम पर लागू नहीं होता है. हालांकि, उन्हें ड्रिल के दौरान सभी खिड़कियों को मोटे पर्दों से ढकना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए. ड्रिल का उद्देश्य नागरिक आबादी को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना और ऐसी विकट स्थिति के दौरान बड़े पैमाने पर दहशत की संभावना को कम करना है.

  • 06 May 2025 09:21 PM (IST)

    हमारी राजस्थान की सरकार गायब है: जूली

    7 मई को देश भर में होने वाली मॉक ड्रिल पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पूरे देश में युद्ध की आशंका है और तैयारियां चल रही हैं लेकिन यहां हमारी राजस्थान की सरकार गायब है. आज पूरा देश चिंतित है.

  • 06 May 2025 08:10 PM (IST)

    दिल्ली में 4 बजे होगी मॉक ड्रिल

    7 मई को पूरी दिल्ली में 4 बजे मॉक ड्रिल और शाम 7 के बाद ब्लैक आउट का अभ्यास होगा. इसको लेकर लोकनायक नायक हॉस्पिटल की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है.

    हवाई हमले का सायरन अलर्ट

    हवाई हमले के सायरन की आवाज के बारे में लोगों को जानकारी देना. जैसे, अलर्ट के लिए लंबी आवाज़. स्थिति ठीक होने पर छोटी आवाज़. पास के सुरक्षित स्थानों की पहचान करना. एक बुनियादी आपातकालीन किट तैयार रखें, जिसमें टॉर्च, पानी की बोतलें, जल्दी खराब न होने वाले खाद्य पदार्थ, प्राथमिक चिकित्सा किट.

    • ड्रिल के दौरान क्या करें: तुरंत बाहरी गतिविधियाँ बंद करें. पास के सुरक्षित स्थान पर जाएं. जब तक आवश्यक न हो, फोन का उपयोग करने से बचें. क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.
    • क्या न करें: सायरन को अनदेखा न करें या यह न समझें कि यह महत्वहीन है. घबराने या अनावश्यक हंगामा करने से बचें.
    • नागरिकों के लिए तैयारी के चरण: अभ्यास से पहले आयोजित सामुदायिक प्रशिक्षण सत्रों में भाग लें.
    • बच्चों को आपातकाल की मूल बातें सिखाए. जैसे: नीचे झुकना और अपने सिर को ढकना. घर, स्कूल या पड़ोस में सुरक्षित स्थानों की पहचान करना. मामूली चोटों का इलाज या सीपीआर जैसी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का अभ्यास करना.
    • ड्रिल के दौरान क्या करें: प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. सुनिश्चित करें कि बच्चों और परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को अभ्यास के सभी चरणों में शामिल किया जाए.
    • क्या न करें: बच्चों या खुद के लिए इन अभ्यासों के महत्व को नज़रअंदाज़ न करें. यह न मानें कि दूसरे आपकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेंगे.

    ब्लैकआउट उपाय

    • नागरिकों के लिए तैयारी के चरण: सभी खिड़कियों पर मोटे ब्लैकआउट पर्दे या ब्लाइंड लगाएं. ब्लैकआउट के दौरान बिना रोशनी के काम करने के लिए तैयार करें. गहरे रंग के कपड़े या कार्डबोर्ड जैसी रोशनी रोकने वाली सामग्री का उपयोग करें. सुनिश्चित करें कि अभ्यास के दौरान बाहरी लाइटें बंद हों.
    • अभ्यास के दौरान क्या करें: लाइट बंद कर दें या ढक दें. टॉर्च और मोमबत्तियां रखें लेकिन उन्हें खिड़कियों के पास रखने से बचें. क्या न करें: ऐसी कोई भी रोशनी न जलाएं जो बाहर से दिखाई दे. ब्लैकआउट के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें.

    ये भी पढ़ें- 25 दिन खाना-पानी स्टोर करना है? मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट से जुड़े इस मैसेज की जानें सच्चाई

  • 06 May 2025 07:48 PM (IST)

    मॉक ड्रिल में हम दो सायरन बजाएंगे

    महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के जिलाधिकारी अनिल पाटिल ने मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 7 मई को हम मॉक ड्रिल के जरिए लोगों तक जानकारी पहुंचाएंगे. इस मॉक ड्रिल में हम दो सायरन बजाएंगे. पहला सायरन 15 मिनट का होगा. इसका मतलब एयर स्ट्राइक हो गई है, ऐसा समझा जाए और लोग सुरक्षित ठिकानों पर जाकर छिप जाएं. इसके बाद एक फ्लैट सायरन बजेगा जिसका मतलब होगा एयर स्ट्राइक खत्म हो गई है. इसके अलावा रात 8 बजे से सवा 8 बजे के बीच ब्लैकआउट की योजना है. ये ब्लैकआउट 15 मिनट का होगा. इस दौरान लोग घर में टॉर्च का उपयोग ऊपर की ओर न करके नीचे की ओर करें. इसका मसकद ये होता है कि दुश्मन को आपकी लोकेशन न पता चले.

  • 06 May 2025 07:30 PM (IST)

    सुबह 6 बजे वाराणसी पुलिस करेगी मॉक ड्रिल

    मॉक ड्रिल को लेकर वाराणसी DIG (कानून-व्यवस्था) शिवसिंपी चन्नप्पा ने बताया कि आज हमने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है. जो दिशानिर्देश मिले हैं उनसे सभी को अवगत कराते हुए कल मॉक ड्रिल की जाएगी. कल सुबह 6 बजे पुलिस लाइन पर सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल की जाएगी. इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे यूनिट बनाकर मॉक ड्रिल होगी.

  • 06 May 2025 06:44 PM (IST)

    आरपीएफ ने की मॉक ड्रिल रिहर्सल

    मध्य रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मंगलवार को मॉक ड्रिल रिहर्सल हुआ. आरपीएफ की टीम ने अपने डॉग स्क्वायड और अन्य गैजेट्स के साथ रिहर्सल की.

  • 06 May 2025 06:18 PM (IST)

    डरने की जरूरत नहीं, अपनी तैयारी रखें

    बिहार के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पटना और बेगूसराय में 7 मई की शाम 7:00 बजे से 7:10 तक ब्लैकआउट होगा. पटना के डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि इस दौरान लाइट बंद करके वॉर लाइक सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी. पटना में भी 7:00 से बिजली काट दी जाएगी. पटना के लोगों से अपील की गई है कि बिजली कटने के बाद रोशनी का उपयोग न करें. पटना में 80 जगह सायरन बजाया जाएगा.लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कि पैनिक होने और डरने की जरूरत नहीं है. अपनी तैयारी रखें. ब्लैकआउट के दौरान सड़कों पर चलने वाले लोग भी गाड़ी की लाइट बंद करेंगे. एंबुलेंस को इससे छूट रहेगी. करीब 1000 लोग इस रिहर्सल में शामिल होंगे.

  • 06 May 2025 06:06 PM (IST)

    जंग किसी मसले का हल नहीं: जावेद राणा

    7 मई को देश में होने वाली मॉक ड्रिल पर जम्मू-कश्मीर सरकार के मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हमेशा सीजफायर का उल्लंघन होता है. उसके लिए मॉक ड्रिल करना, सरहदों को मजबूत करना या अन्य तैयारी होनी चाहिए. ये अच्छी बात है. हमारी फौज़ ताकतवर और सक्षम है. जंग किसी मसले का हल नहीं है. जंग टलती रहे तो बेहतर है.

  • 06 May 2025 06:01 PM (IST)

    चंडीगढ़ में 4 बजे होगी मॉक ड्रिल

    चंडीगढ़ में कल 4 बजे मॉक ड्रिल होगी. इसको लेकर डीसी निशांत यादव ने बताया कि सिंपल मॉक ड्रिल 4 बजे होगी. 7.20 बजे ब्लैकआउट का रिहर्सल होगा. 7.30 बजे सायरन बजेगा जो कि 10 मिनट तक बजेगा. इस दौरान लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और घर पर ही रहें. अगर बाहर हैं तो गाड़ी साइड में लगाकर लाइट बंद करें. मार्केट वाले भी इसको फॉलो करें. 7 बजकर 40 मिनट पर चीजें नॉर्मल हो जाएंगी. इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. एडवाइजरी चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी.

  • 06 May 2025 05:37 PM (IST)

    सांसदों को बीजेपी का निर्देश

    बीजेपी संसदीय दल ने अपने सभी सांसदों को कल होने वाली मॉक ड्रिल में एक आम नागरिक की तरह हिस्सा लेने का निर्देश दिया है. बीजेपी के विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों को भी इसी तरह से निर्देश दिया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि सभी सांसदों से अनुरोध है कि इस ड्रिल में आम नागरिक के नाते भाग लें और प्रशासन को पूरी मदद करें. सभी प्रदेश अध्यक्ष जिलों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉल पर तैयारी की सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे.

  • 06 May 2025 05:33 PM (IST)

    पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में भी होगी मॉक ड्रिल

    महाराष्ट्र में 16 जगहों पर मॉक ड्रिल होगी. इसमें पुणे का पिंपरी चिंचवड़ भी है. यह शहर रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जाता है. मुंबई की ओर से शहर में प्रवेश करने पर देहू छावनी और पुणे की ओर से प्रवेश करने पर खड़की छावनी आती है. साथ ही यह शहर हिंजवड़ी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध आईटी हब का भी हिस्सा है. इन्हीं कारणों से पिंपरी चिंचवड़ को मॉक ड्रिल के लिए चुना गया है.

  • 06 May 2025 05:02 PM (IST)

    मेजर जनरल योगेंद्र सिंह ने क्या कहा?

    मुंबई में होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में मेजर जनरल योगेंद्र सिंह (एडीजी एनसीसी-महाराष्ट्र) ने कहा, ये ट्रेनिंग हम एक दिन नहीं करते, ये ट्रेनिंग हम हर साल करते हैं. पूरे महाराष्ट्र में ग्राउंड जीरो पर हमारे 7 ग्रुप्स के तहत ये ट्रेनिंग देते हैं. इसमे साइबर ट्रेनिंग, रॉकेट ट्रेनिंग, ड्रिल और अन्य ट्रेनिंग शामिल हैं. चाहे प्राकृतिक आपदा हो या युद्ध जैसी स्थिति हो, हम एनसीसी के बच्चों को इसके लिए तैयार रखते हैं.

  • 06 May 2025 04:41 PM (IST)

    बिहार में 6 जगह मॉक ड्रिल की तैयारी

    7 मई को बिहार में 6 जगह मॉक ड्रिल होगी. इसमें पटना, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया शामिल है. मॉक ड्रिल में दो तरह के अभ्यास होंगे. हवाई हमले की स्थिति में सायरन बजाकर लोगों को कैसे अलर्ट किया जाए ताकि वह सुरक्षित रह सकें, इसकी तैयारी को लेकर आम नागरिकों को अभ्यास कराया जाएगा. सूर्यास्त के बाद हमले की स्थिति में ब्लैकआउट कर कैसे बचाव किया जाएगा, इसे लेकर भी अभ्यास होगा.

  • 06 May 2025 04:35 PM (IST)

    रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने क्या कहा?

    रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने कहा, मॉक ड्रिल बहुत अहम होती है. आतंकी घटना हुई ऐसे वक्त में तो बहुत ज्यादा अहम है. इसके साथ-साथ जनता को जागरूक करने का यही मकसद होता है कि सब को तैयार किया जाए. बॉर्डर पर सेना आपकी हिफाजत के लिए तैनात है लेकिन शहर में आपके लिए खुद को तैयार करना होगा. इसके लिए मॉक ड्रिल जरूरी है.

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने दो टूक कहा है कि इस हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा. हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं, जिससे पाकिस्तान घबराया और बौखलाया हुआ है. इस बीच 7 मई को देश के 295 जगह हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल होगी. इसका मकसद नागरिकों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग देना है. मॉक ड्रिल में सायरन टेस्ट, ब्लैकआउट मैनेजमेंट का अभ्यास शामिल है. सरकार का लक्ष्य देश को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संभावित खतरों से निपटने की क्षमता बढ़ाना है. इससे पहले 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय इतने बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल हुई थी. मॉक ड्रिल से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें

Published On - May 06,2025 4:33 PM