24 घंटे के लिए पुलिस हटा दो… बीजेपी के नितेश राणे ने एक बार फिर दिया विवादित बयान
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा, पुलिसवालों को 24 घंटे की छुट्टी देता हूं, फिर हम अपनी ताकत दिखाते हैं. राणे के इस बयान पर AIMIM पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, नितेश राणे बोलते हैं की 24 घंटे के लिए पुलिस को हटा दो, क्या करोगे तुम?
बीजेपी विधायक नितेश राणे एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. सांगली में नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा, हम कह रहे हैं कि पुलिस वालों को एक दिन के लिए मैं छुट्टी देता हूं और फिर हम अपनी ताकत दिखाते हैं.
नितेश राणे ने कहा, एक दिन पुलिस को छुट्टी दे दो, हम अपनी ताकत दिखाते हैं. दरअसल, महाराष्ट्र गणेश उत्सव के दौरान पत्थरबाजी से बवाल मचा था, जिसके बाद एक बार फिर नितेश राणे ने बयान जारी किया है.
गणेश उत्सव पर भी दिया विवादित बयान
गणेश उत्सव के दौरान भी नितेश राणे पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था, जिसके चलते उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता का आरोप था कि गणपति उत्सव के आयोजन में उन्हें बुलाया गया था और 11 सितंबर को कार्यक्रम के दौरान राणे ने अपने भाषण में कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया और भड़काऊ भाषण दिया. इसी के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
AIMIM के प्रवक्ता ने किया पलटवार
हाल ही में नितेश राणे के दिए गए बयान के बाद AIMIM पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने उन पर पलटवार करते हुए कहा, नितेश राणे बोलते हैं की 24 घंटे के लिए पुलिस को हटा दो, क्या करोगे तुम, अगर यही बात मैंने कही होती तो अभी में जेल में होता, नितेश राणे बोलते है की मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर मारेंगे, अरे आओ तो पहले, आओगे अपनी दो टांगों पर और जाएंगे स्ट्रेचर पर. उन्होंने आगे कहा, चुनाव के समय बीजेपी महाराष्ट्र में दंगे कराना चाहती है, और कुछ नहीं है.
विवादित बयानों से राणे का पुराना नाता
नितेश राणे का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले नितेश राणे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में भी एक भड़काऊ भाषण दिया था, उन्होंने कथित तौर पर कहा था, अगर हमारे रामगिरि महाराज के खिलाफ किसी ने कुछ कहा, तो हम मस्जिदों में जाकर चुन-चुन कर मारेंगे.
रामगिरि महाराज पर कथित तौर पर नासिक जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद प्रदेश के कई इलाकों में लोग रामगिरि महाराज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस घटना के बाद, नितेश राणे ने रामगिरि महाराज के समर्थन में बयान जारी किया था.