जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोपोर में आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, गोला बारूद बरामद
सोपोर में नाकेबंदी के दौरान वाहन चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
जम्मू कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से आपत्तिजनक आईईडी सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बोमई थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.
दरअसल रविवार शाम लगभग सात बजकर 40 मिनट पर सोपोर पुलिस ने सेना (22आरआर) और सीआरपीएफ (179बीएन) के साथ माचीपोरा, बोमई में एक नाकेबंदी की थी. चेकिंग के दौरान, बोमई से माचीपोरा की ओर आ रहे एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट JK01AK-4452 को रोका गया.
आरोपी ने की भागने की कोशिश
नाकेबंदी देखकर वाहन चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान वहीद उल जहूर पुत्र जहूर उल रहीम निवासी हादीपोरा, रफियाबाद मुस्तफाबाद एचएमटी श्रीनगर के रूप में हुई है.
हथियार और गोला बारूद बरामद
तलाशी के दौरान वाहन से दो तुर्की पिस्टल, तीन तुर्की पिस्टल मैगजीन, 41 पिस्टल राउंड, दो चीनी ग्रेनेड, एक तुर्की पिस्टल साइलेंसर, आपत्तिजनक आईईडी सामग्री और अन्य सामग्री बरामद की गई. इस संबंध में बोमई पुलिस ने 16, 18, 23 38 यूएपी (ए) 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 7/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.