रितेश देशमुख की तारीफ पर अक्षय कुमार के फैंस ने सांसद को किया टारगेट! प्रियंका चतुर्वेदी का दावा
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रितेश देशमुख का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लाई भारी." जिसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने अक्षय कुमार के फैन्स पर आरोप लगाया कि उनको टारगेट किया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस ने ऑनलाइन निशाना बनाया. उनकी यह पोस्ट लातूर में बीजेपी के खिलाफ रितेश देशमुख के भाषण की तारीफ करने के कुछ घंटों बाद आई है. उन्होंने लिखा कि कुछ अक्षय कुमार फैनक्लब और पेड ब्लू टिक फिल्म इन्फ्लुएंसर को मुझे निशाना बनाने के लिए हैशटैग और ट्वीट ड्राफ्ट किया.
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ड्राफ्ट किए गए ट्वीट में व्याकरण संबंधी त्रुटियों के कारण यह अनुमान लगाना आसान है कि यह कहां से आ रहा है.
Today some Akshay Kumar fan club and paid blue tick film influencers have been given a hashtag and drafted tweets to target me.