पंजाब: लुधियाना में बीच सड़क शिवसेना नेता पर तलवार से हमला, दो निहंग गिरफ्तार

पंजाब: लुधियाना में बीच सड़क शिवसेना नेता पर तलवार से हमला, दो निहंग गिरफ्तार

सीपी ने बताया कि संदीप थापर के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी बचाव करने के बजाय एक तरफ हट गया था. वहीं हमले के बाद निहंग संदीप का स्कूटर लेकर भाग निकले. अगर सुरक्षाकर्मी भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को दिन-दहाड़े चार अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना (पंजाब) के एक नेता पर तलवारों से हमला कर दिया था. जिसके बाद संदीप थापर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले का लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार किया गया है.

सीपी कुलदीप चहल ने कहा कि पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब के बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से दो निहंगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है.

दो निहंग गिरफ्तार

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सीपी ने बताया कि निहंगों को फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने स्कूटर भी बरामद कर लिया है. कुलदीप चहल ने बताया कि पुलिस ने बेहद तकनीकी जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है.

सुरक्षाकर्मी से छीनी रिवॉल्वर

सीपी ने बताया कि संदीप थापर के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी बचाव करने के बजाय एक तरफ हट गया था. वहीं हमले के बाद निहंग संदीप का स्कूटर लेकर भाग निकले. अगर सुरक्षाकर्मी भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उसके पास रिवॉल्वर थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया था.

हिंदू नेताओं ने किया लुधियाना बंद का ऐलान

हिंदू नेताओं ने आज लुधियाना बंद का ऐलान किया है. हिंदू नेताओं ने कहा कि अगर सभी आरोपी नहीं पकड़े गए तो पूरे पंजाब में प्रदर्शन किया जाएगा. केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून मजाक बन गया है. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को भी घेरा. लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.