कांग्रेस को धारावी से मिलेगी धार! राहुल गांधी के मुंबई-गुजरात दौरे के क्या हैं मायने?

राहुल गांधी के मुंबई और गुजरात दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. मुंबई में धारावी के कामगारों से मुलाकात और गुजरात में पार्टी नेताओं के साथ बैठकों से कांग्रेस आगामी बीएमसी चुनावों और अन्य स्थानीय चुनावों के लिए रणनीति बना रही है. इस दौरे को पार्टी के लिए मनोबल बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मुंबई और गुजरात दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. पार्टी का कहना है कि इन दोनों राज्यों में राहुल गांधी की विजिट से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. वहीं इसका फायदा आगामी महानगरपालिका चुनावों की रणनीति बनाने में भी मिलेगा. राहुल गांधी का मुंबई में आज का कार्यक्रम बिल्कुल निजी रखा गया, इसलिए उनके साथ पदाधिकारियों का हुजूम नहीं दिखा. राहुल आज 12 बजे से दोपहर तक 3 बजे तक धारावी स्लम के चमड़ा उद्योग के कामगारों से मिले. आज रात वो बीकेसी स्थित ट्राइडेंट होटल में ठहरेंगे.
7 मार्च की सुबह राहुल गांधी मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. उनके मुंबई दौरे से मुंबई कांग्रेस पार्टी काफी खुश है. नेताओं का कहना है कि इस विजिट का पॉजिटिव असर आगामी महानगरपालिका चुनाव पर होगा. बता दें कि राहुल गांधी आज जिस धारावी इलाके में पहुंचे वहां पुनर्विकास प्रोजेक्ट को लेकर आम जनता का काफी विरोध देखने को मिल रहा है.
धारावी पुनर्विकास परियोजना मुंबई की सबसे बड़ी हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक है, जो लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करेगी. अपने दौरे के दौरान राहुल ने स्थानीय कामगारों और निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. मुंबई बीजेपी और शिंदे की शिवसेना का कहना है कि राहुल गांधी के मुंबई आने से बची-खुची कांग्रेस भी खत्म हो जाएगी.
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आगामी चुनावों को लेकर इसबार महाविकास अघाड़ी काफी उत्साहित है. कांग्रेस की उद्धव ठाकरे और शरद पवार से गठबंधन को लेकर लगातार बात चल रही है, जो गलती दिल्ली में हुई, हरियाणा में हुई वो कोंग्रेस मुंबई और महाराष्ट्र में नहीं करना चाहती. यही कारण है कि मुंबई महानगरपालिका सहित राज्यभर में होने वाले 16 मनपा चुनाव, नगर निगम और स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव की कांग्रेस पार्टी जिला स्तर पर रणनीति बना रही है.
मुंबई मनपा चुनाव की स्थिति और सीटों की संख्या
बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं, जिन पर चुनाव होने हैं. पिछला चुनाव 2017 में हुआ था, जिसमें शिवसेना ने 84 सीटें, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 82 सीटें, कांग्रेस ने 31 सीटें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 9 सीटें और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 7 सीटें जीती थीं. 2022 में होने वाले चुनाव ओबीसी आरक्षण और वार्ड पुनर्गठन से संबंधित कानूनी मामलों के कारण स्थगित हो गए थे.
वर्तमान परिदृश्य
जनवरी 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण और वार्ड पुनर्गठन से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई 25 फरवरी तक स्थगित कर दी थी, जिससे अप्रैल 2025 में चुनाव होने की संभावनाएं कम हो गई हैं. संभावना है कि ये चुनाव अब अक्टूबर-नवंबर 2025 में हो सकते हैं. इस बीच राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक बीएमसी का संचालन कर रहे हैं.
बीएमसी भारत की सबसे अमीर महानगपालिका है, जिसका वार्षिक बजट लगभग 60,000 करोड़ रुपये है. यही कारण है कि इस बार कांग्रेस हर हाल में बीएमसी की सत्ता पर काबिज होना चाह रही है. मुंबई में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ से अधिक है और शहर में 36 विधानसभा क्षेत्र हैं.
अहमदाबाद दौरा: संगठन को मजबूती देने की कोशिश
राहुल गांधी 7 मार्च की सुबह 8:55 बजे मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचेंगे. वहां गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के नेताओं के साथ कई अहम बैठकें करेंगे. उनका कार्यक्रम इस तरह है:
- 10:35 – 11:00:पूर्व पीसीसी अध्यक्षों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक
- 11:00 – 13:00:राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक
- 14:00 – 15:00:जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ चर्चा
- 15:00 – 17:00:ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक
गुजरात में कांग्रेस को पिछले चुनावों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में राहुल गांधी के इस दौरे को पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के रूप में देखा जा रहा है. 8मार्च को राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और 8 मार्च को ही गुजरात के पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निकाय चुनाव के पूर्व उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे. यह बैठक सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. इसके बाद 1:45 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 3:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.
कांग्रेस के लिए दौरे का महत्व
राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुंबई में धारावी पुनर्विकास परियोजना को लेकर उनकी उपस्थिति से पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिल सकती है. वहीं गुजरात में लगातार कमजोर पड़ रही कांग्रेस के लिए यह एक नई ऊर्जा का संचार कर सकता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता इस दौरे को राहुल गांधी के आगामी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मान रहे हैं. अब देखना होगा कि इस दौरे से कांग्रेस को कितना लाभ मिलता है और राहुल गांधी की उपस्थिति से पार्टी को क्या राजनीतिक बढ़त मिलती है.