स्कूल में लंच बना आखिरी निवाला, क्लास लेते वक्त गई टीचर की जान, ये है वजह

स्कूल में लंच बना आखिरी निवाला, क्लास लेते वक्त गई टीचर की जान, ये है वजह

राजस्थान में एक स्कूल टीचर अचानक क्लास लेते-लेते बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. टीचर ने थोड़ी देर पहले लंच किया था. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.

आजकल लोग सुबह से लेकर शाम तक अपने काम में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पा रहे हैं. इसके कारण आए दिन अस्पतालों का चक्कर भी लगाना पड़ रहा है. वहीं कई बार तो लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को बेहद कम उम्र में ही कार्डियक अरेस्ट तक आने लगे हैं. ऐसे ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है. राजस्थान के मांडल स्थित में स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर को क्लास में हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई.

मेजा गांव के कस्तूरबा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक टीचर की क्लास लेते वक्त मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टीचर का नाम सत्तू प्रजापति था. कहा जा रहा है कि सत्तू ने लंच ब्रेक में खाना खाया था, जिसके बाद वो अपनी क्लास लेने चले गए. क्लास में पढ़ाते वक्त उन्हें एकदम से गर्मी लगने लगी और पसीने आने लगी,जिसके बादवो बेहोश हो गईं.

डॉक्टर्स ने मृत कर दिया घोषित

सत्तू को बेहोस को देख दूसरे टीचर उन्हें अस्पताल ले गए, जहां थोड़ी देर में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.सत्तू प्रजापति घर से बना खाना ही लेकर स्कूल गई थीं. सत्तू प्रजापति मोहन कॉलोनी में रहती थी. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्तू प्रजापति को कार्डियक अरेस्ट आया था. बेहोश होने के बाद उन्हें उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया. ऐसे में अस्पताल में चेकअप के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट आया है.

पहले भी ऐसा मामला आ चुका है सामने

कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भी एक ऐसा मामला सामने आया था. जिले की एक आईटी कंपनी में वॉशरूम में कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी मौत हो गई. कर्मचारी की उम्र 40 साल थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शख्स को जब कंपनी के वॉशरूम में उसके सहकर्मियों ने बेहोश देखा तो वो उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.