रणबीर कपूर की इस कंपनी को ‘डेब्यू’ पर मिला था 244 गुना रिस्पांस, ये है पूरी कहानी

रणबीर कपूर की इस कंपनी को ‘डेब्यू’ पर मिला था 244 गुना रिस्पांस, ये है पूरी कहानी

एक्टर रणबीर कपूर को महादेव बेटिंग ऐप का प्रमोशन करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नोटिस मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक कंपनी में निवेश किया और उस कंपनी ने जब मार्केट में डेब्यू किया तब उसे 244 गुना रिस्पांस मिला था. पढ़ें ये खबर...

एक्टर रणबीर कपूर इस समय ईडी का नोटिस मिलने की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्हें ये नोटिस महादेव बैटिंग ऐप का प्रमोशन करने को लेकर मिला है, लेकिन पिछले साल उनके इंवेस्टमेंट वाली एक कंपनी ने शेयर मार्केट में डेब्यू किया था, उसे तब 244 गुना रिस्पांस मिला था. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी कहानी

यहां बात ‘ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस’ की हो रही है. ये स्टार्टअप कंपनी ना सिर्फ ड्रोन का निर्माण करती है, बल्कि लोगों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग भी देती है. प्रतीक श्रीवास्तव ने जब इसकी शुरुआत की तो उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. लेकिन उनकी मेहनत पर तब रणबीर कपूर के साथ-साथ आमिर खान ने भी भरोसा जताया था.

कंपनी को मिला 244 गुना रिस्पांस

इस कंपनी का आईपीओ पिछले साल दिसंबर में आया था. इसका शेयर 23 दिसंबर 2022 को लिस्ट हुआ. कंपनी ने आईपीओ से महज 34 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और रिटेल इंवेस्टर्स की बदौलत कंपनी के आईपीओ को बम-बम रिस्पांस मिला.

इसे भी देखें : वर्ल्डकप में शराब से सॉफ्ट ड्रिंक तक की ये कंपनियां कराएंगी बंपर कमाई

ड्रोनआचार्य को 34 करोड़ के बदले 6,017 करोड़ रुपये की बोलियां मिली. पहले ही दिन उसका आईपीओ 262 गुना सब्सक्राइब हो गया, और जब फाइनल डे आया तब ये 244 गुना सब्सक्रिप्शन पर सेटल हुआ.

ड्रोनआचार्य के शेयर की लिस्टिंग ने भी जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था. आईपीओ के लिए कंपनी ने शेयर की वैल्यू 52 से 54 रुपये प्रति शेयर रखी थी. आखिरी प्राइस 54 रुपये तय हुआ. लेकिन लिस्टिंग के दिन ये करीब 90 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 102 रुपये पर लिस्ट हुआ.

‘डेब्यू’ से पहले डर रहे थे प्रतीक

जैसे किसी फिल्म स्टार को अपनी पहली फिल्म के रिलीज से पहले डर लगता है. ठीक उसी तरह का डर ड्रोनआचार्य के फाउंडर प्रतीक श्रीवास्तव को था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी कंपनी को लेकर 10 से ज्यादा रिजेक्शन मिल चुके थे. इसलिए जब इसके आईपीओ लॉन्च की बात आई, तो वह पहले इसे बीएसई के स्मॉल कंपनी एक्सचेंज (SME) पर लॉन्च करना चाहते थे और इसमें उन्हें बढ़िया रिस्पांस मिला.

प्रतीक अभी कुछ और साल एसएमई प्लेटफॉर्म पर बने रहना चाहते हैं. जब इसकी विजिबिलिटी, वैल्यूएशन, ओवरऑल साइज में बढ़ोतरी हो जाएगी, तब वह इसे मेन बीएसई एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के बारे में सोचेंगे.