मुजफ्फरपुर: डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, चार बार पलटी… तेज रफ्तार ने ली 5 की जान

मुजफ्फरपुर: डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, चार बार पलटी… तेज रफ्तार ने ली 5 की जान

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी में फोरलेन पर शनिवार को ये सड़क हादसा हुआ. बाइक सवार को बचाने में हाई स्पीड स्कॉर्पियो कार सड़क पर पलट गई.

बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादस में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, स्कार्पियो में कुल नौ लोग सवार थे. एक बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्कार्पियो सवार सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे.

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी में फोरलेन पर शनिवार को ये सड़क हादसा हुआ. बाइक सवार को बचाने में हाई स्पीड स्कॉर्पियो कार सड़क पर पलट गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे का शिकार हुए लोग नेपाल के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर एसपी ग्रामीण विद्या सागर, डीएसपी नगर 2 विनीता सिन्हा दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. दुर्घटना में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए.

बाइक सवार को बचाने में गई जान

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग नेपाल के मोहतरी के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों से ने बताया जिस वक्त यह घटना हुई उस समय फोरलेन पर बाइक से कुछ लड़के स्टंट कर रहे थे. उसी दौरान काफी तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो सामने आ गई. बाइक सवार लड़कों को बचाने में स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई. यह देखकर स्टंट कर रहे युवक भाग गए. स्कॉर्पियो ने तीन से चार बार पलटी मारी जिससे गाड़ी पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिला और दो पुरुष हैं. मृतक की पहचान अर्चना ठाकुर, इंदु देवी, मन्तर्नि देवी, बाल कृष्ण झा के रुप में हुई है. वहीं घायलों में मनोहर ठाकुर, सृष्टि ठाकुर, कामनी झा, देवतारण देवी शामिल है.

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा

डीएसपी विनीता सिन्हा ने कहा कि फोरलेन पर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. नौ लोग सवार थे, जिसमें पांच की मौत हो गई है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी. लोगों ने घायलों को निकालने और अस्पताल भेजने में मदद की. चार घायलों में एक बच्चा भी है जिन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टसम के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान गाड़ी के एयरबैग नहीं खुले जिससे ज्यादा नुकसान हुआ.