‘सिद्धारमैया तो खुद राम हैं…’, CM को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिलने पर बोले कांग्रेस नेता

‘सिद्धारमैया तो खुद राम हैं…’, CM को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिलने पर बोले कांग्रेस नेता

राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में इसी महीने 22 जनवरी को होना है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा और लोगों को निमंत्रण न मिलने पर कई लोगों ने पब्लिक में बयान दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की आस्था पर सवाल उठा रही है. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के बड़े चेहरे एच अंजनेय ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद ही राम हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में तकरार जारी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि उन्हें समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. इस पर उनके ही पार्टी के एक नेता ने दिलचस्प बयान दिया है. कर्नाटक कांग्रेस के जाने माने चेहरे और पार्टी नेता एच. अंजनेय ने कहा है कि सिद्धारमैया तो खुद राम हैं, ऐसे में उन्हें अयोध्या में जाकर पूजा क्यों करनी चाहिए?

अंजनेय ने कहा है कि वह अपने गांव में ही पूजा करेंगे जहां राम मंदिर है. आंजनेय ने यहां तक कहा कि वहां भाजपा के राम हैं, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों को ही आमंत्रित किया जा रहा. एच अंजनेय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को जो करना है करे, वे घर में ही पूजा कर लेंगे.

‘राम हर जगह हैं…हमारे दिल में हैं’

अंजनेय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राम अयोध्या में भले हों, हमारे राम हर जगह हैं, वह हमारे दिल में हैं. उन्होंने अपने नाम का जिक्र कर कहा है कि वे अंजनेय हैं और राम के भक्त हैं. कांग्रेसी नेता ने कहा कि, हमारे समुदाय में हम राम, अंजनेय, मारुति और हनुमंत जैसे नाम रखते हैं, वे सभी हमारे समुदाय के हैं.

यह भी पढ़ें – रंग ला रही ऋषि सुनक की मेहनतअवैध नांव से ब्रिटेन आने वाले लोगों की संख्या हुई कम

उदित राज ने कहा था मनुवाद की वापसी़

कांग्रेस ही के नेता उदित राज ने सोमवार को एक ट्वीट कर अयोध्या के कार्यक्रम को मनुवाद की वापसी कहा था. इस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बहुत सख्त प्रतिक्रिया आई थी. उदित राज के बयान को भारतीय जनता पार्टी ने उनका मानसिक दिवालियापन कहा था.

हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा था कि अगर सोनिया गांधी अयोध्या के कार्यक्रम में जाएंगी तो उनके कुछ पाप कम हो जाएंगे. कांग्रेस ने कहा था कि इस तरह का बयान एक मुख्यमंत्री की तरफ से आना बेहद दु:खद है.