Holi 2023: बच्चों का होली सेलिब्रेशन बन जाएगा शानदार, बस इन तरीकों को आजमाएं

Holi 2023: बच्चों का होली सेलिब्रेशन बन जाएगा शानदार, बस इन तरीकों को आजमाएं

होली 2023 के सेलिब्रेशन को शानदार बनाने के लिए कई तरीके आजमाए जा सकते हैं. बच्चों को रंगों के त्योहार की अलग ही एक्साइटमेंट रहती है. रंग और पानी से हटकर बच्चों को अलग अंदाज में होली सेलिब्रेट करवाना चाहते हैं तो इन तरीकों को आजमाएं.

होली का त्योहार इस बार 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार का इंतजार बड़े ही नहीं बच्चों की भी होता है क्योंकि होली खेलने की बात ही अलग है. दरअसल, बड़ों से ज्यादा बच्चों को होली सेलिब्रेशन का इंतजार रहता है और ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि रंग और पानी से किए जाने वाला फन बेहतरीन होता है. क्या आप रंग और पानी से हटकर इस बार अलग अंदाज में बच्चों के साथ होली सेलिब्रेट करना चाहते हैं.

घर पर रंग बनाने से लेकर पिचकारी को अट्रैक्टिव बनाने जैसी कई एक्टिविटी हैं जो बच्चों को बहुत पसंद आस सकती हैं. बच्चों के होली सेलिब्रेशन को सेफ और क्रिएटिव अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये तरीके आजमाएं…

घर पर रंग बनाना

बाजार में मिलने वाले कलर्स में केमिकल हो सकते हैं इसलिए घर पर रंग बनाना सही रहेगा. थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च, फूड कलर जेल की बूंदें और 1/3 कप पानी से रंग को तैयार किया जा सकता है. बच्चों के लिए ये एक यूनिक एक्सपीरियंस भी होगा.

पिचकारी को अट्रैक्टिव बनाना

रंग ही नहीं पिचकारी के बिना भी बच्चों का होली सेलिब्रेशन अधूरा है. बाजार में सस्ती-महंगी और अट्रैक्टिव पिचकारी मिल जाएंगी पर बच्चों को खुश करने के लिए आप इन्हें और आकर्षक बना सकते हैं. पिचकारी पर स्टीकर या कलर करके उन्हें और शानदार लुक दी जा सकती है. पिचकारी पर आर्ट बनाने के लिए ब्लैक परमानेंट मार्कर की हेल्प ली जा सकती है.

पेंटिंग करवाएं

रंगों के त्योहार होली पर बच्चे को बाहर होली खेलने की मनाही है तो उससे घर पर ही पेटिंग करवाएं. कलर करने की एक्टिविटी अमूमन हर बच्चे को पसंद आती है. फनी मोमेंट को एंजॉय करने के साथ बच्चे के स्किल्स भी डेवलप हो पाएंगे.

टेस्टी फूड्स

बच्चे हो या बड़े अमूमन हर कोई फूड का फैन होता है और हर सेलिब्रेशन में टेस्टी चीजों से मोमेंट को और ज्यादा मेमोरेबल बनाया जा सकता है. इस होली बच्चों के साथ कुकिंग करें और मल्टी कलर कप केक बनाएं.