साहब हम चोर हैं, हमारी जान बचा लीजिए प्लीज… चोरों को क्यों आई पुलिस की याद?
यूपी के बरेली में दो चोर एक गांव में चोरी करने के लिए पहुंचे थे जहां पर चोरों ने दो भैंसे चुरा ली लेकिन उनकी आवाज से गांव वाले जाग गए. इसके बाद पूरे गांव के लोग हाथ में लाठी-डंडा लेकर चोरों के पीछे भागे. आखिर में चोरों ने खुद ही पुलिस को कॉल किया और जान बचाने की गुहार लगाई.
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां तीन चोर चोरी करने के लिए गांव में हथियारों से लैस होकर घुस गए. उन्होंने दो भैंसों को चुरा लिया उसके बाद जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों ने चोरों को घेर लिया और पूरी रात उन्हे घेरबंदी करके बंद रखा. गांव वाले हाथ में लाठी और डंडे लेकर खड़े थे जिससे चोरों को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ. चोरों ने खुद ही जान बचाने के लिए डायल 112 पर पुलिस पर कॉल किया. पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से गांव वालों को शांत कराया और चोरों को पकड़ कर लाए.
बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के गौसगंज में शुक्रवार रात तीन चोर घुस आए और उन्होंने दो भैंसे चुरा ली. चोरों की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए. ग्रामीणों ने शोर मचा कर चोरों को दौड़ाया तो चोर गन्ने के खेत में जाकर छिप गए. उनको ग्रामीणों की भीड़ ने हाथों में डंडे-लाठियां लेकर घेर लिया. गांव वालों ने चोरों को पूरी रात गन्ने के खेत में घेर कर रखा. गांव वालों ने उन्हे निकालने की कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकले और वहीं छिपे रहे. चोरों को लगा कि अब उनकी जान बचना मुश्किल है क्योंकि ग्रामीण काफी गुस्से में थे.
जान को खतरा देखकर एक चोर ने डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया और कहा कि, ‘साहब हमारी जान बचा लीजिए.’ सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को खेत से बाहर निकाला और गाड़ी में बिठाने लगे लेकिन गांव वाले भड़क गए. उन्होंने चोरों को खींचने की कोशिश भी की. पुलिस ने जैसे-तैसे चोरों को बचाया और थाने लेकर पहुंची. गांव वालों ने चोरों से चुराई हुई भैंसों को रात को ही बरामद कर लिया था. मौके का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे और हथियार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं पुलिस अब चोरों से पूछताछ भी कर रही है.
पुलिसकर्मी हुए जख्मी
बता दें कि ग्रामीणों से चोरों को बचाने के दौरान पुलिसकर्मी भी पिट गए. कुछ पुलिसकर्मी खेतों में लगे कंटीले तार में फंसकर जख्मी हुए हैं. ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश था. ग्रामीणों का आरोप था कि अलीगंज पुलिस के संरक्षण में पशु चोर गिरोह चल रहा था. ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की. भमोरा पुलिस के देरी से आने पर नाराजगी जताई. वहीं चोरी की घटना से गांव में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन चोर गांव में घुस जाते हैं. पुलिस से कई बार शिकायत की गई है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि तीन चोरों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.