TV9 नेटवर्क लीडर्स ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट कॉन्क्लेव: सड़क सुरक्षा में कैसे इस्तेमाल हो नई टेक्नोलॉजी?

TV9 नेटवर्क लीडर्स ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट कॉन्क्लेव: सड़क सुरक्षा में कैसे इस्तेमाल हो नई टेक्नोलॉजी?

आम लोगों को परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों के संबंध में सभी तरह की जानकारी देने के मकसद से देश की राजधानी दिल्ली में TV9 नेटवर्क ने एक नये तरह का कार्यक्रम आयोजित किया. 'लीडर्स ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट कॉन्क्लेव' के विशेष आयोजन में सड़क सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता जैसे मुद्दों पर जाने माने विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श किया.

टीवी9 नेटवर्क सड़क सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार यानी इनोवेशन को लेकर आम लोगों के बीच विशेष जागरुकता का अभियान चला रहा है. इसी सिलसिले में गुरुवार की सुबह दिल्ली में इन क्षेत्रों में पुरस्कारों के दूसरे सीजन की शुरुआत हुई. ‘लीडर्स ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट कॉन्क्लेव’ के इस आयोजन में परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई.

‘लीडर्स ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट कॉन्क्लेव’ के पहले चरण की योजना में देश भर में एक स्मार्ट मोबिलिटी ईकोसिस्टम को लेकर जागरुकता को आगे बढ़ाना शामिल था. इसमें सड़क सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता जैसे विषय शामिल थे. परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के जानकारों ने दिल्ली में इस संबंध में विचार-विमर्श किया.

किन-किन विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा?

इस विशेष आयोजन में दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव-सह-आयुक्त आशीष कुंद्रा शामिल हुए. उनके अलावा बेस्ट रोडवेज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष गुप्ता, कारवां रोडवेज लिमिटेड के मालिक राजीव एन गुप्ता, एक्सप्रेस रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संकित गुप्ता और कॉन्टिनेंटल के वरिष्ठ प्रतिनिधि रजनीश कोचगवे ने भी हिस्सा लिया.

Tv9 Network Program

इन सभी विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दे पर अपने-अपने अनुभव और विचार शेयर किये. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और प्रौद्योगिकी को लेकर तकनीकीपूर्ण बातें लोगों तक पहुंचाई जानी चाहिए.

कॉन्टी 3600 के बारे में जागरुकता

इस कार्यक्रम का मकसद टेक ड्राइवर कॉन्टी 3600 की सेवाओं और समाधान के बारे में जागरुकता बढ़ाना था. यह पूरी तरह से स्वचालित सेवाएं प्रदान करता है. यह सेंसर के साथ काम करता है और दूर तक रीयल टाइम में सड़क पर टायरों की निगरानी करने में भी मदद करता है.

कॉन्टी कनेक्ट तकनीक टायर के प्रदर्शन, टायर के दबाव, तापमान के वास्तविक समय की निगरानी बढ़ाता है, जिससे सड़क पर वाहन और यात्री दोनों सुरक्षित रहते हैं.