इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Ola करेगी धमाकेदार एंट्री, ड्राइविंग रेंज से लेकर कीमत तक यहां जानें सबकुछ!
Upcoming Ola Electric Car: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में धाक जमाने के बाद अब Ola Electric इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी धमाकेदार एंट्री की प्लानिंग कर रही है. बता दें कि कंपनी अगले साल तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है.
Upcoming Electric Cars: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब Ola Electric अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. ओला इलेक्ट्रिक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर GR Arun Kumar ने बताया कि कंपनी अगले साल यानी 2024 में मार्केट में अपनी पहली कार लॉन्च करेगी. ओला इलेक्ट्रिक 2024 की दूसरी छमाही में ग्राहकों के लिए अपनी पहली Ola Electric Car को लॉन्च कर सकती है.
Ola Electric Car Price
ओला इलेक्ट्रिक का लक्ष्य है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 50 हजार डॉलर यानी 40 लाख रुपये से कम कीमत में ग्राहकों के लिए मार्केट में लॉन्च करे. बता दें कि कीमत को कम रखने के लिए कंपनी खुद लिथियम-ऑयन सेल और बैटरी बनाने पर काम कर रही है.
Ola Car Range
अब तक सामने आ रही कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि 2024 में लॉन्च होने वाली ये ओला इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की बढ़िया ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है.
Ola का इन कंपनियों को टक्कर देने का प्लान
ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Hyundai, Tesla और Tata Motors को कांटे की टक्कर देने की प्लानिंग कर रही है. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की अगर बात की जाए तो एक के एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ कायम कर ली है. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार क्या टाटा मोटर्स पर भारी पड़ती है या फिर नहीं.
क्या सस्ती हो जाएंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां?
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Electric Cars में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरी को आयात किया जाता है जिस कारण से इलेक्ट्रिक कार की कीमतें ज्यादा देखने को मिलती है. लेकिन इस महीने के शुरुआत में सरकार ने लिथियम ऑयन बैटरी पर आयात शुल्क को घटाने का ऐलान किया था, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार के इस कदम से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में कमी आ सकती है.