विवेक फणसलकर को मिली महाराष्ट्र पुलिस की कमान, रश्मि शुक्ला की राह आसान नहीं

विवेक फणसलकर को मिली महाराष्ट्र पुलिस की कमान, रश्मि शुक्ला की राह आसान नहीं

मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर नए DG की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक DG के तौर पर काम करेंगे. वहीं, DG रैंक की महाराष्ट्र कैडर की सीनियर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को DG बनाये जाने का मामला किन्हीं कारणों से फिर टल गया है.

मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र पुलिस के DG का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि रश्मि शुक्ला की DG बनने की राह आसान नहीं है. DG पर सितंबर महीने से माथापच्ची ही चल रही है. विवेक फणसलकर नए DG की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक DG के तौर पर काम करेंगे. वहीं, DG रैंक की महाराष्ट्र कैडर की सीनियर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को DG बनाये जाने का मामला किन्हीं कारणों से फिर टल गया है.

रश्मि शुक्ला फोन टेपिंग मामला सामने आने के बाद विवादों में घिर गई थी, लेकिन शिंदे सरकार से क्लीन चिट मिलने के बाद उम्मीद थी कि उनकी दुबारा उनके कैडर में वापसी होगी.

हालांकि पहले कमिश्नर पद पर नियुक्ति को लंबे समय तक चर्चा होती रही, लेकिन बाद में DG के लिए रश्मि प्रमुख दावेदार बन गयीं. आज 31 दिसम्बर को DG रजनीश कुमार रिटायर हो गए, जिसके बाद रश्मि शुक्ला का आर्डर आज आने के उम्मीद थी, लेकिन आज भी ऐसा कोई आदेश नहीं आया, बल्कि विवेक फणसलकर जो मुंबई के कमिश्नर ऑफ पुलिस हैं. उन्हें ही अतिरिक्त कार्यभार सौप दिया गया.

रश्मि शुक्ला की राह आसान नहीं

रश्मि अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं. महाराष्ट्र की ब्यूरोक्रेसी में चर्चा है कि 31 दिसंबर यानी कि शुक्ला की नियुक्ति डीजीपी के पद नहीं हुई है, तो उनके डीजीपी बनने की राह मुश्किल है.

अक्टूबर में 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला का नाम महाराष्ट्र की नई डीजीपी के तौर सामने आया था. इसके लिए सरकार ने सितंबर में ही रश्मि शुक्ला का नाम केंद्रीय लोक सेवा आयोग भेज दिया था. गृह विभाग की ओर से 30 साल की सेवा पूरी कर चुके पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की सूची और प्रत्येक की सेवा अवधि का पूरा विवरण आयोग को भेजा गया था.

वरिष्ठता क्रम में शुक्ला पहले स्थान पर हैं और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान उन पर कुछ नेताओं के टेलीफोन टेप करने का आरोप लगाया था. उनके खिलाफ दो केस दर्ज किए गये

विवेक फनसलकर बने कार्यवाहक डीजी

शुक्ला भी 30 जून, 2024 को सेवानिवृत्त होंगी, लेकिन तब तक लोकसभा चुनाव खत्म हो गया होगा. उनकी नियुक्ति लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए काफी फायदेमद हो सकती है. शुक्ला को फड़नवीस का करीबी भी माना जाता है, लेकिन अब ऐसे में अगर उनकी नियुक्ति टल ही गयी है तो महानिदेशक पद के लिए अब राह मुश्किल ही दिख रही है.

वहीं, विवेक फनसलकर के भी पूर्णकालिक DG बनने की राह मुश्किल है, क्योंकि 31 मार्च को वो भी रिटायर हो रहे हैं. इसके अलावा आईपीएस संदीप बिश्नोई भी 31 मार्च को ही रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में दोनों इस पद पर गए तो लोकसभा चुनाव के पहले इनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा, जबकि जयजीत सिंह को ही हाल ही में DG ACB बनाया गया है, वो भी रश्मि से काफी जूनियर हैं. अब सवाल है कि रश्मि नहीं तो कौन होगा नया DG?

IAS नितिन करीर महाराष्ट्र के नये मुख्य सचिव बने

दूसरी ओर,1988 बैच के IAS नितिन करीर महाराष्ट्र के नये मुख्य सचिव बने. वह वर्तमान में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. नितिन करीर ने आज शाम मुख्य सचिव मनोज सौनिक से कार्यभार संभाला. मनोज सौनिक आज हुए सेवानिवृत्त हो गए. नितिन करीर महाराष्ट्र के 44 वें मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति हुई है.

1988 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन करीर ने आज निवर्तमान सीएस आईएएस मनोज सौनिक से मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया. दशकों के अपने शानदार करियर में, करीर ने महाराष्ट्र सरकार में प्रमुख पदों पर कार्य किया है. वह 1997-2000 तक सांगली जिले के कलेक्टर और 2000-2004 तक पंजीकरण महानिरीक्षक रहे थे.