दिल्ली NCR में छाए बादल, बारिश के भी आसार… मौसम विभाग ने किया अलर्ट

दिल्ली NCR में छाए बादल, बारिश के भी आसार… मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी... तेज बारिश पर क्या कहा?

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि शनिवार से मौसम खुला रहेगा. हालांकि अगरे हफ्ते की शुरुआत में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा सकता है. दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम से ही हल्की तेज हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से मौसम में बढ़ी गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है.

मौसम विभाग के अलावा दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना स्काइमेट वेदर ने भी जताई है. स्काईमेट वेदर के मेट्रोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने दिल्ली के मौसम में हुए बदलाव पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश संभव है. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में भारी बारिश से साफ इनकार किया है.

खबर अपडेट की जा रही है.