दिल्ली में भीषण गर्मी, बिहार से महाराष्ट्र में बदला मौसम…पहाड़ी राज्यों में पड़ेंगे ओले

भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में गर्मी बढ़ने की संभावना है, जबकि बिहार, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका है. वहीं अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में लू चलने का भी अनुमान है.
देश में अलग-अलग राज्यों में मौसम करवट ले रहा है, जहां देश की राजधानी में अब मौसम साफ है. इस बीच दिल्ली के लिए मौसम विभाग की ओर से तेज हवाएं चलने की संभावना जारी की गई है. दिल्ली में बारिश के बाद गर्मी से राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब इस वीकेंड लू की संभावना है, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में भीषण गर्मी पड़ेगी.
वहीं बिहार, महाराष्ट्र, असम, मेघालय जैसे कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिला है, जहां बारिश का अलर्ट है. पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि होने की संभावना जाहिर की गई है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं 15 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा 15 और 16 अप्रैल को ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना है. असम और मेघालय में 16-18 अप्रैल के दौरान और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 17 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आज यानी 15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों बिहार, झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जिसकी तीव्रता 18 और 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा होगी और इससे कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.
हिमाचल और उत्तराखंड में ओलावृष्टि
18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में ओलावृष्टि की संभावना है. इसके साथ ही इन्हीं दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में भी बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
18 अप्रैल तक अगले 5-6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और इसके बाद के 2 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद के 2 दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
राजस्थान में लू चलने की संभावना
17 अप्रैल तक गुजरात में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और इसके बाद 3 दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा 16 से 18 अप्रैल के दौरान राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चल सकती है. राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है.