5 दिन बाद उत्तर भारत में भीषण गर्मी… इन राज्यों में गिरेंगे ओले, पहाड़ों का क्या है हाल?

5 दिन बाद उत्तर भारत में भीषण गर्मी… इन राज्यों में गिरेंगे ओले, पहाड़ों का क्या है हाल?

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले पांच दिनों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत में भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाएं. भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी का अलर्ट जारी किया है. इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार भी अछूता नहीं है. आने वाले 5 दिनों में यहां अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. देश के कई राज्यों जैसे बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा के लोग अभी से हीटवेव का सामना कर रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में भी तापमान बढ़ने से गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर में आसमान से आग बरसने वाली है. लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में वीकेंड पर हवाएं तो चलेंगी, लेकिन तेज धूप और बढ़े हुए तापमान के कारण यह गर्म रहेंगी और लू जैसा अहसास कराएंगी. दिल्ली और उसके आसपास के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी गर्मी से लोग बेहाल होने वाले हैं.

दिल्ली-NCR में चलेंगी तेज हवाएं

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भीषण गर्मी के कारण लोग इससे निपटने की तैयारी करने लगे हैं. मई-जून की गर्मी में इस्तेमाल होने वाली एसी की अभी से शुरुआत हो गई है. अमुस्म विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिन में तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. ठीक ऐसा ही मौसम रविवार को भी रहेगा.

UP-बिहार में बिगड़ेगा मौसम

उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम की तो यहां भी गर्मी प्रचंड रूप लेने वाली है. लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, भीषण गर्मी से पहले बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीटवेव चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड में लू को लेकर चेतावनी जारी की है. बात करें केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय की तो यहां के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश और ओले

मौसम विभाग के मुताबिक, एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दूसरा निचले क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना हुआ है. इसके असर से कई राज्यों में मौसम बिगड़ेगा. दक्षिण के राज्यों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है. आज यानि शनिवार को असम, मेघालय और 6 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा 6 अप्रैल तक केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.