कौन थी तिबा? भाई ने किया था याैन शोषण, पिता ने कर दी हत्या… लोगों में उबाल
इराक में यूट्यूबर तिबा अल-अली की मौत ने सोशल मीडिया पर इराकियों के बीच खलबली मचा दी है और लाेग मामले में त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं.
इराक में हाल ही में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. 22 साल की एक यूट्यूब स्टार तिबा अल-अली की हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी है. तिबा अल-अली की हत्या उसके पिता ने ही की है. 31 जनवरी को हुई यह घटना पब्लिक डोमेन में आने और सोशल मीडिया पर फैलने के बाद से देश में आक्रोश पैदा हो गया है. ऑनर किलिंग की इस घटना पर इराक के इंटरनल मिनिस्टर के प्रवक्ता साद मान ने बीते शुक्रवार को ट्विटर पर जानकारी दी.
साद ने कहा कि 22 वर्षीय तिबा अल-अली को उसके पिता ने 31 जनवरी को दक्षिणी प्रांत दिवानिया में मार डाला था. उन्होंने बताया है कि पुलिस ने बाप-बेटी के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन सफलता नहीं मिली थी. अब हत्या की खबर सामने आई है.
कौन थी तिबा अल-अली?
तिबा अल-अली इराक की रहनेवाली थी और कई साल से तुर्की में रहती थी. हाल ही में वो इराक लौटी थी. वो एक यूट्यूबर है और YouTube पर उसके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वो वीडियो ब्लॉग रिकॉर्ड कर अपलोड करती थी. इन वीडियोज में वो अक्सर अपने मंगेतर के साथ दिखाई देती थी.
अली और उसके पिता के बीच देश से बाहर रहने को लेकर मतभेद रहते थे. पुलिस ने इसे सुलझाने की कोशिश भी की थी. तिबा तुर्की से हाल ही में इराक लौटी थी. तिबा और उसके पिता की बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर बताया गया है कि पिता को उसके तुर्की में अकेले रहने से दिक्कत थी. वो नहीं चाहते थे कि बेटी विदेश में रहे. तिबा ऐसा नहीं चाहती थी.
बातचीत की रिकॉर्डिंग भी वायरल हाे रही है
These voice recordings are the last that Tiba al-Ali managed to send her friends, before her father strangled her to death on Wednesday, after she revealed that her brother raped her in 2017. 1/2#TibaAlAli #Abuse #WomensRights https://t.co/hxDsrXd7qg
— Megaphone (@megaphone_news) February 2, 2023
भाई ने किया था यौन शोषण
बताया जा रहा है कि तिबा के साथ उसके भाई ने ही यौन शोषण किया था. ऐसे में वो घर पर नहीं रहना चाहती थी. इराक की मानवाधिकार कार्यकर्ता हाना एडवर ने एएफपी को बताया है कि युवती की एक वॉयस रिकॉर्डिंग के अनुसार, “उसने अपना परिवार छोड़ दिया था, क्योंकि उसके भाई ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.”
एक पुलिस सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में बताया है कि उन लोगों के बीच 2015 से ही फैमिली प्रॉब्लम चली आ रही थी. तिबा 2017 में अपने परिवार के साथ तुर्की की यात्रा पर गई थी, लेकिन उसके बाद उसने तुर्की से लौटने से इंकार कर दिया था. वो तब से तुर्की में ही रहने लगी थी.
तिबा तुर्की में अपने बॉयफ्रेंड/मंगेतर के साथ रह रही थी. पिता ऐसा चाहते नहीं थे. तिबा इन दिनों घर लौटी थी. मामले को लेकर फिर विवाद हुए. पुलिस ने मतभेद सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन अगले ही दिन पिता ने अपने ही हाथों बेटी को मार दिया.
यूट्यूबर तिबा अल-अली की मौत ने सोशल मीडिया पर इराकियों के बीच खलबली मचा दी है और लाेग मामले में त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं.