क्यों गिरी Arshad Warsi पर सेबी की गाज? समझें एक्सपर्ट से पूरी बात

क्यों गिरी Arshad Warsi पर सेबी की गाज? समझें एक्सपर्ट से पूरी बात

अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया पर सेबी ने शेयर बाजारों में कारोबार करने से रोक लगा दी है. आखिर क्या है पूरा माजरा, एक्सपर्ट से समझें...

सेबी ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया के अलावा 45 अन्य इकाइयों पर शेयर मार्केट में लेनदेन करने को लेकर बैन लगा दिया. बताया गया है कि ये लोग शेयरों की कीमतों में हेरफेर और यूट्यूब चैनल पर गुमराह करने वाली वीडियो डाल रहे थे. आखिर यूट्यूब पर कैसा खेल कर रहे थे अरशद वारसी, क्या है ये पूरा मामला ? मनी9 के इस वीडियो में समझें पूरी बात