आज की ताजा खबर: अयोध्या में आज गर्भगृह में रखी जाएगी रामलला की मूर्ति

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. दूसरे टी20 मैच में दूसरे सुपरओवर में 11 रन से जीता भारत. रामलला की मूर्ति राम मंदिर परिसर में पहुंची. पाकिस्तान में ईरान के मिसाइल अटैक पर भारत ने कहा कि हम आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई को समझते हैं. चंडीगढ़ मेयर […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मैराथन बैठक
दिल्ली: ड्रूम के संस्थापक संदीप अग्रवाल ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मैराथन बैठक पर बात की.इस बैठक के दौरान पीयूष गोयल ने UNICORN स्टार्टअप्स के संस्थापकों से बातचीत की.वह कहते हैं, “यह बहुत उत्साहजनक बैठक थी. बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई. यह एक खुली और पारदर्शी बैठक थी.
#WATCH | Delhi: Sandeep Aggarwal, Founder of Droom speaks on the Marathon meeting with Commerce and Industry Minister Piyush Goyal.
Piyush Goyal interacted with the founders of UNICORN Startups during this meeting.
He says, “It was a very encouraging meeting. Several topics pic.twitter.com/d8VkRCaNsj
— ANI (@ANI) January 17, 2024
-
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दावोस में ग्रीन हाइड्रोजन पर एक सेशन में हिस्सा लिया
दावोस, स्विट्जरलैंड: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विश्व आर्थिक मंच से इतर ग्रीन हाइड्रोजन पर एक सत्र में भाग लिया.
#WATCH | Davos, Switzerland | Union Minister Hardeep Singh Puri participated in a session on Green Hydrogen, on the sidelines of World Economic Forum. pic.twitter.com/yXozEClHyB
— ANI (@ANI) January 17, 2024
-
यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से पकड़ा ISIS आतंकी
यूपी एटीएस ने बुधवार को एक ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया. वह कई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था. पिछले साल 3 नवंबर को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पकड़े गए आतंकी का नाम फैजान है. वह 24 वर्ष का है. इससे पहले अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, बजीहउद्दीन सहित अब तक कुल 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. दूसरे टी20 मैच में दूसरे सुपरओवर में 11 रन से जीता भारत. रामलला की मूर्ति राम मंदिर परिसर में पहुंची. पाकिस्तान में ईरान के मिसाइल अटैक पर भारत ने कहा कि हम आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई को समझते हैं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आज 11 बजे शुरू होगी वोटिंग.उद्धव गुट के नेता सूरज चव्हाण को ईडी ने गिरफ्तार किया .रनवे पर यात्रियों ने खाया था खाना, इंडिगो पर 1.5 करोड़ का फाइन लगा. बाराबंकी में ठंड की वजह से 8वीं तक के स्कूल 22 जनवरी तक बंद किए गए. यूपी एटीएस ने बुधवार को एक ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया. वह कई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल से दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे. वह केरल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 18,2024 12:00 AM