आज की ताजा खबर LIVE: संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आज SC में होगी सुनवाई
संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दिल्ली विधानसभा में कैग की 14 रिपोर्ट्स को पेश करने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आएगा. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ब्रेकिंग खबरों के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...
संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि देश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करके उनकी फैक्ट्री को ढहाया गया है. दिल्ली विधानसभा में कैग की 14 रिपोर्ट्स को पेश करने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आएगा. जस्टिस सचिन दत्ता की सिंगल बेंच फैसला सुनाएगी. ये याचिका बीजेपी विधायकों की ओर से दायर की गई है. वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी की आज सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी. जेपीसी 27 या 28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंप सकती है. स्पीकर की मंजूरी के बाद रिपोर्ट को आगामी बजट सत्र में लोकसभा में पेश किया जाएगा. हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक आज जेपीसी के सामने पेश होंगे. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव खरगोन जिले के महेश्वर में कैबिनेट मीटिंग करेंगे. इस कैबिनेट मीटिंग धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का प्रस्ताव आएगा. प्रदेश के कुल 17 शहर, जो धार्मिक नगरी कहलाते हैं, इन शहरों में शराबबंदी होगी. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़े बड़े अपडेट्स…