आज की ताजा खबर LIVE: पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग सुप्रीम कोर्ट से खारिज

आज की ताजा खबर LIVE: पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग सुप्रीम कोर्ट से खारिज

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू होगा. ये सत्र बेहद हंगामेदार हो सकता है. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. वहीं, शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके बाद 8 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. ये दोनों बैठक प्रधानमंत्री आवास पर होंगी. यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 28 Nov 2023 11:59 AM (IST)

    पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग सुप्रीम कोर्ट से खारिज

    सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें भारतीय नागरिकों, कंपनियों से ये मांग की गई थी कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को किसी भी कार्यक्रम में शामिल न करें. अदालत ने इस याचिका को बेतुका और आधारहीन बताया है.

  • 28 Nov 2023 11:48 AM (IST)

    राजस्थान में 250 बार एसोसिएशन में एक ही दिन होंगे चुनाव

    राजस्थान में 250 बार एसोसिएशन में एक ही दिन चुनाव होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने प्रदेश में बार एसोसिएशन के चुनाव एक ही दिन कराने का फैसला लिया था. प्रदेश के सभी 250 रजिस्टर्ड बार एसोसिएशन के चुनाव दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होंगे.

  • 28 Nov 2023 11:41 AM (IST)

    किसान संगठनों को पंजाब सरकार ने मीटिंग के लिए बुलाया

    पंजाब और चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठनों को पंजाब सरकार ने मीटिंग के लिए बुलाया है. कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां के साथ पंजाब भवन में मीटिंग होगी.

  • 28 Nov 2023 11:39 AM (IST)

    तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

    तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने बालाजी को मेडिकल ग्राऊंड पर जमानत देने से इनकार किया है. कोर्ट ने कहा कि नियमित जमानत के लिए निचली अदालत में वह याचिका दाखिल करें. सेंथिल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद हैं.

  • 28 Nov 2023 11:35 AM (IST)

    अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र को छोटा रखने पर उठाया सवाल

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि, विधानसभा का जो सत्र शुरू हो रहा है, उसमें सरकार विपक्ष का सामना ही नहीं करना चाहती, सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है'. अखिलेश ने सत्र के समय को भी बहुत कम बताया है.

  • 28 Nov 2023 11:03 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'यही सदन था जहां मारपीट की घटना हुई थी'

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो भी विधायकों के लंबित काम हैं, वो पूरे होंगे. योगी ने कहा कि, यही सदन था जहां मारपीट की घटना भी हुई थी लेकिन अब बहुत अच्छे से यहां कार्यवाही चलती है, सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है.

  • 28 Nov 2023 10:48 AM (IST)

    डिजिटल पेमेंट फ्रॉड रोकने के लिए आज वित्त मंत्रालय में होगी बैठक

    बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड को रोकने के लिए आज वित्त मंत्रालय में एक अहम बैठक होगी. मीटिंग दोपहर तीन बजे होनी है. बैठक फाइनांशियल सर्विसेज सचिव की अगुवाई में होनी है. बैठक में रिजर्व बैंक के अधिकारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के MD, बैंक ऑफ बड़ौदा के MD शामिल होंगे.

  • 28 Nov 2023 10:21 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड

    ग्रेटर नोएडा में एक फ्लैट में बीटेक के छात्र आदित्य त्रिपाठी का शव पंखे से लटका मिला है. आदित्य लॉयड कॉलेज के दितीय वर्ष का छात्र था. वह 3 दोस्तों के साथ निम्बस सोसायटी में रह रहा था. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्र बरेली का रहने वाला था.

  • 28 Nov 2023 10:05 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश, लालू पर साधा निशाना

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि 'जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा'.

  • 28 Nov 2023 09:46 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलेट खोलने का वीडियो वायरल, तहसीलदार सस्पेंड

    मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही बालाघाट से पोस्टल बैलेट खोलने की खबर है. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बालाघाट में पोस्टल बैलेट खोलने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने लालबर्रा तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी को सस्पेंड कर दिया.

  • 28 Nov 2023 09:10 AM (IST)

    अर्जेंटीना के राष्ट्रपति आज अमेरिका दौरे पर

    अर्जेंटीना के निर्वाचित राष्ट्रपति जेवियर माइली आज वाशिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात करेंगे. जेवियर दक्षिणपंथी नेता हैं. अर्जेंटीना इस समय भयानक आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

  • 28 Nov 2023 08:09 AM (IST)

    लारेब हाशमी के घर, पोल्ट्री फार्म पर हो सकती है बुलडोजर से कार्रवाई

    लारेब हाशमी के घर से संचालित पोल्ट्री फार्म को लेकर प्रशासन ने नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. अगर नोटिस का जवाब नहीं आता है तो बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी. घर और पोल्ट्री फार्म करीब 1000 वर्ग गज में बना है. लारेब ने बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर हमला किया था.

  • 28 Nov 2023 07:49 AM (IST)

    रूस में में तूफान से तीन लोगों की मौत

    रूस में में तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई है. ब्लैक सी में उठे तूफान की वजह से क्रिमिया और यूक्रेन के इलाको में सड़क पर पानी भर गया है.

  • 28 Nov 2023 07:13 AM (IST)

    खराब मौसम की वजह से दिल्ली में 16 उड़ानें डायवर्ट

    दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 16 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. ऐसा दिल्ली में खराब मौसम के कारण किया गया है. 10 उड़ानों को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है.

  • 28 Nov 2023 06:37 AM (IST)

    इजराइल-हमास के बीच युद्ध विराम बढ़ने का बाइडन ने किया स्वागत

    अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने इज़राइल, हमास के बीच विस्तारित 2-दिवसीय संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया.

  • 28 Nov 2023 05:03 AM (IST)

    जिजांग में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप

    आज सुबह 03:45 बजे जिजांग में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

  • 28 Nov 2023 04:42 AM (IST)

    पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप

    आज सुबह 03:38 बजे पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

  • 28 Nov 2023 04:25 AM (IST)

    न्यू गिनी के उत्तरी तट पर 6.5 तीव्रता का भूकंप

    आज सुबह 03:16 बजे न्यू गिनी के उत्तरी तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

  • 28 Nov 2023 01:08 AM (IST)

    बीजेपी सांसद बृज भूषण की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    महिला पहलवान यौन शोषण मामला: बृज भूषण की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आरोप तय करने पर आज सुनवाई.

  • 28 Nov 2023 12:02 AM (IST)

    पीएम आवास पर आज होगी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद बैठक

    केंद्रीय मंत्रिपरिषद की आज शाम 6 बजे बैठक होगी. ये बैठक करीब साढ़े 7 बजे तक चलेगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक के बाद 8 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. ये दोनों बैठकें प्रधानमंत्री निवास पर होंगी.

  • 28 Nov 2023 12:02 AM (IST)

    पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से होगा शुरू

    पंजाब विधानसभा के शुरू होने वाले दो दिवसीय सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दल कानून-व्यवस्था, अवैध रेत खनन और राज्य पर कर्ज समेत कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार तीन वित्त विधेयक -पंजाब राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2023, पंजाब माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2023 और भारतीय स्टांप (पंजाब संशोधन) विधेयक 2023- पेश करेगी.

  • 28 Nov 2023 12:01 AM (IST)

    SKM का तीन दिवसीय प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपेंगे किसान नेता ज्ञापन

    संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के अंतिम दिन किसानों के प्रतिनिधि विभिन्न मांगों के सिलसिले में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलेंगे. एक किसान नेता ने यह जानकारी दी. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव डालने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में किसान मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र हुए.

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू होगा. ये सत्र बेहद हंगामेदार हो सकता है. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. वहीं, शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके बाद 8 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. ये दोनों बैठक प्रधानमंत्री आवास पर होंगी. यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. योगी सरकार के विरोध में समाजवादी पार्टी के सभी विधायक ब्लैक ड्रेस में विधानसभा पहुंचेंगे. ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के मामले में जिला जज की अदालत में सील बंद लिफाफे में सर्वे रिपोर्ट दाखिल होगी. वहीं, महिला पहलवान यौन शोषण मामले में बृज भूषण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आरोप तय करने पर कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Nov 28,2023 12:01 AM