अमेठी में भीषण हादसा, बाइक में बोलेरो ने मारी टक्कर फिर खुद पेड़ से जा टकराई, 5 की मौत

अमेठी में भीषण हादसा, बाइक में बोलेरो ने मारी टक्कर फिर खुद पेड़ से जा टकराई, 5 की मौत

हादसा अमेठी के जामो भादर चौराहे के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि बुलेट पर सवार होकर तीन लोग अयोध्या के भावापुर जा रहे थे. इस दौरान बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बोलेरो भी पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. एक बुलेट बाइक पर सवार होकर तीन लोग सड़क पार कर रहे थे, तभी एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बोलेरो खुद भी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. मुस्लिम परिवार के 6 लोग रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बोलेरो से जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हादसा जामो भादर चौराहे के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि बुलेट पर सवार होकर दुर्गेश उपाध्याय बहन वंदना देवी और भांजे रुद्र को लेकर अपने घर अयोध्या के भावापुर जा रहे थे. इस दौरान बुलेट से सड़क पार कर रहे थे, तभी सुल्तानपुर की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. इसके बाद बोलेरो भी पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बुलेट पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. वहीं बोलेरो पर सवार शाहनूर और शबनम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

बोलेरो पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. ये सभी सुल्तानपुर के स्लामगंज गंज के रहने वाले थे. ये लोग दारी अमेठी के धराई माफी गांव में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को ले जाने के लिए अयोध्या से दुर्गेश उपाध्याय का परिवार अमेठी के लिए निकल गया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

सर्किल सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि आज सुबह बुलेट बाइक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.