Chanakya Niti: ये 4 चीजें होती हैं सबसे ज्यादा कीमती, नहीं पड़ेगी किसी और चीज की जरूरत
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में लगभग हर क्षेत्र से संबंधित बातें बताई हैं. नीति शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया है जो बहुत ही कीमती मानी जाती हैं.
आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान थे. अपने ज्ञान के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. अपनी नीतियों के लिए आचार्य चाणक्य दुनियाभर में मशहूर हैं. उन्होंने नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से संबंधित कई बातों का उल्लेख किया है. इन बातों का पालन करके व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है. इन नीतियों का पालन करके आप बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं. इन नीतियों के बल पर आचार्य चाणक्य ने साधारण से बालक चंद्रगुप्त को सम्राट बनाया जाता है.
नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने 4 चीजों के बारे में भी जिक्र किया है. इन 4 चीजों के जीवन में होने से व्यक्ति को कभी भी किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ती है. आइए जानें आचार्य चाणक्य ने किन 4 चीजों के बारे में बात की है.
- आचार्य चाणक्य के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा धर्म का काम किसी जरूरतमंद की मदद करना माना जाता है. किसी जरूरतमंद को खाना और पानी देना बहुत बड़ा धर्म का काम माना जाता है.
- आचार्य चाणक्य के अनुसार गायत्री मंत्र बहुत ही प्रभावशाली मंत्र माना गया है. इस मंत्र को बहुत शक्तिशाली भी माना गया है. आचार्य चाणक्य के अनुसार गायत्री मंत्र से बड़ा कोई मंत्र नहीं है. मां गायत्री को वेदमाता कहा जाता है. चारों वेदों की उत्पत्ति इन्ही से हुई है.
- आचार्य चाणक्य के अनुसार एकादशी को सबसे पवित्र तिथि माना जाता है. इस दिन पूजा करने और व्रत रखने से भगवान विष्णु की कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है. ये तिथि भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय है. हर महीने में 2 एकादशी तिथि पड़ती है. साल में लगभग 24 एकादशी पड़ती हैं.
- आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति अपनी मां का ध्यान रखता है. उनकी सेवा करता है. ऐसे व्यक्ति को किसी भी तीर्थ जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.