कानपुर के चमनगंज में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी

कानपुर के चमनगंज में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमन गंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में स्थित पांच मंजिला इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इमारत में एक ही परिवार के पांच लोग फंसे हुए हैं.

कानपुर डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल जांच के बाद उनकी स्थिति का पता चलेगा. परिजनों के अनुसार, तीन लोग अभी भी फंसे हुए हैं. तलाशी और बचाव अभियान जारी है.

राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश

जानकारी के मुताबिक इस इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था. वहीं कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि इमारत में आग लगी है और यह एक चमड़े की फैक्ट्री है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं.

आसपास की इमारतों को कराया गया खाली

भीषण आग को देखते हुए आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है. वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी इमारत में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था. हालांकि आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट का अनुमान जताया गया है.पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.

कुम्हार मार्केट में लगी आग

चमन गंज इलाके के अलावा शनिवार रात को किदवई नगर स्थित 40 दुकान कुम्हार मार्केट में भीषण आग लग गई थी. इसकी वजह से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं. इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला.