कानपुर के चमनगंज में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमन गंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में स्थित पांच मंजिला इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इमारत में एक ही परिवार के पांच लोग फंसे हुए हैं.
कानपुर डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल जांच के बाद उनकी स्थिति का पता चलेगा. परिजनों के अनुसार, तीन लोग अभी भी फंसे हुए हैं. तलाशी और बचाव अभियान जारी है.
#WATCH | Kanpur, UP | Kanpur DCP Dinesh Tripathi says, “…Two people have been admitted to the hospital. Their condition will be known after the medical examination. As per the family members, three people are still trapped. Search and rescue operations are underway…” https://t.co/KpkKBX2ybz pic.twitter.com/cQ3s8nDivs
— ANI (@ANI) May 4, 2025
राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश
जानकारी के मुताबिक इस इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था. वहीं कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि इमारत में आग लगी है और यह एक चमड़े की फैक्ट्री है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Kanpur, UP | Kanpur Chief Fire Officer Deepak Sharma says, “Fire broke out in a six-storey building and is a leather factory…Efforts to douse the fire are underway…” https://t.co/4j1RTO7FDm pic.twitter.com/HeMt4qG12Q
— ANI (@ANI) May 4, 2025
आसपास की इमारतों को कराया गया खाली
भीषण आग को देखते हुए आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है. वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी इमारत में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था. हालांकि आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट का अनुमान जताया गया है.पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.
कुम्हार मार्केट में लगी आग
चमन गंज इलाके के अलावा शनिवार रात को किदवई नगर स्थित 40 दुकान कुम्हार मार्केट में भीषण आग लग गई थी. इसकी वजह से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं. इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला.