Jharkhand: गौ तस्करी के आरोप में बुजुर्ग को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर बाइक से 1 KM तक घसीटा; 1 गिरफ्तार
झारखंड के गढ़वा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया. यहां मवेशी को लेकर जा रहे एक वृद्ध के साथ दबंगों ने अमानवीय व्यवहार किया, पहले उनको रास्ते में रोककर मारपीट की, फिर निर्वस्त्र कर एक किलोमीटर तक बाइक से बांधकर घसींटा. वृद्ध के बेहोश हो जाने पर उन्हें मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
झारखंड के गढ़वा जिले के खरौंदी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. यहां एक वृद्ध के साथ हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया गया. तीन युवकों ने जंगल से पशु लेकर जा रहे एक वृद्ध ग्रामीण के साथ पहले मारपीट की फिर उन्हें निर्वस्त्र कर रस्सी से बांधकर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा गया. वृद्ध ग्रामीण के बेहोश हो जाने पर उन्हें मृत समझकर सभी आरोपी उन्हें इसी अवस्था में जंगल में छोड़कर फरार हो गए.
पीड़ित वृद्ध ने होश में आने के बाद पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों के साथ-साथ खरौंदी थाने की पुलिस को दी. वृद्ध ग्रामीण के साथ तीन दबंगों के इस अमानवीय कृत्य की घटना सामने आने से सनसनी मच गई. खरौंदी थाने की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर काशीनाथ भुइयां नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपी जिनकी पहचान राहुल दुबे और राजेश दुबे के रूप में की गई है, दोनों फिलहाल फरार हैं. इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गौ तस्कर होने का शक
मिली जानकारी के मुताबिक खरौंदी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरौरा गांव के रहने वाले वृद्ध अपनी मवेशी को लेकर बेचने के लिए नगर उटारी जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें निर्वस्त्र किया. जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो वृद्ध को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा. जानकारी के मुताबिक आरोपी वृद्ध को गौ तस्कर समझ रहे थे.
एक आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान पीड़ित के बेहोश हो जाने पर उन्हें मृत समझकर पहाड़ के पास छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खरौंदी थाने की पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.